1
यूहन्ना 9:4
किताब-ए मुक़द्दस
अभी दिन है। लाज़िम है कि हम जितनी देर तक दिन है उसका काम करते रहें जिसने मुझे भेजा है। क्योंकि रात आनेवाली है, उस वक़्त कोई काम नहीं कर सकेगा।
Cymharu
Archwiliwch यूहन्ना 9:4
2
यूहन्ना 9:5
लेकिन जितनी देर तक मैं दुनिया में हूँ उतनी देर तक मैं दुनिया का नूर हूँ।”
Archwiliwch यूहन्ना 9:5
3
यूहन्ना 9:2-3
उसके शागिर्दों ने उससे पूछा, “उस्ताद, यह आदमी अंधा क्यों पैदा हुआ? क्या इसका कोई गुनाह है या इसके वालिदैन का?” ईसा ने जवाब दिया, “न इसका कोई गुनाह है और न इसके वालिदैन का। यह इसलिए हुआ कि इसकी ज़िंदगी में अल्लाह का काम ज़ाहिर हो जाए।
Archwiliwch यूहन्ना 9:2-3
4
यूहन्ना 9:39
ईसा ने कहा, “मैं अदालत करने के लिए इस दुनिया में आया हूँ, इसलिए कि अंधे देखें और देखनेवाले अंधे हो जाएँ।”
Archwiliwch यूहन्ना 9:39
Gartref
Beibl
Cynlluniau
Fideos