1
पैदाइश 2:24
किताब-ए मुक़द्दस
इसलिए मर्द अपने माँ-बाप को छोड़कर अपनी बीवी के साथ पैवस्त हो जाता है, और वह दोनों एक हो जाते हैं।
مقایسه
पैदाइश 2:24 را جستجو کنید
2
पैदाइश 2:18
रब ख़ुदा ने कहा, “अच्छा नहीं कि आदमी अकेला रहे। मैं उसके लिए एक मुनासिब मददगार बनाता हूँ।”
पैदाइश 2:18 را جستجو کنید
3
पैदाइश 2:7
फिर रब ख़ुदा ने ज़मीन से मिट्टी लेकर इनसान को तश्कील दिया और उसके नथनों में ज़िंदगी का दम फूँका तो वह जीती जान हुआ।
पैदाइश 2:7 را جستجو کنید
4
पैदाइश 2:23
उसे देखकर वह पुकार उठा, “वाह! यह तो मुझ जैसी ही है, मेरी हड्डियों में से हड्डी और मेरे गोश्त में से गोश्त है। इसका नाम नारी रखा जाए क्योंकि वह नर से निकाली गई है।”
पैदाइश 2:23 را جستجو کنید
5
पैदाइश 2:3
अल्लाह ने सातवें दिन को बरकत दी और उसे मख़सूसो-मुक़द्दस किया। क्योंकि उस दिन उसने अपने तमाम तख़लीक़ी काम से फ़ारिग़ होकर आराम किया।
पैदाइश 2:3 را جستجو کنید
6
पैदाइश 2:25
दोनों, आदमी और औरत नंगे थे, लेकिन यह उनके लिए शर्म का बाइस नहीं था।
पैदाइश 2:25 را جستجو کنید
خانه
كتاب مقدس
برنامههای مطالعه
ویدیوها