← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो प्रेरितों 1:14 से संबंधित हैं
परमेश्वर ने प्रगट किया- नये नियम की एक यात्रा
6 दिन
जिस प्रकार से अंधकार में ज्योति का प्रकाश, ठीक उसी प्रकार से नया नियम इस पापमय संसार में आशा प्रदान करता है।अपने बलिदान रूपी मृत्यु के माध्यम से, हर एक विश्वास और चुनाव करने वाले जन को - मसीह पापों से छुटकारा और अपना राज्य प्रदान करते हैं।
प्रार्थना
21 दिन
विश्वासयोग्य लोगों तथा यीशु मसीह के स्वयं के शब्दों, दोनों की प्रार्थनाओं से सीखें कि कैसे उत्तम तरीके से प्रार्थना की जाती है। दृढ़ता और धैर्य के साथ, प्रतिदिन अपनी विनतियों को परमेश्वर के समक्ष रखने के लिए प्रेरणा पाएं। साफ़ मन वालों की शुद्ध प्रार्थना के विपरीत खालीपन, स्वयं-धर्मी की प्रार्थना के उदाहरणों को देखें। लगातार प्रार्थना करतें रहें।