निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो यूहन्ना 1:1 से संबंधित हैं
![परमेश्वर हमारे साथ – आगामी बाइबल योजना](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F23956%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
परमेश्वर हमारे साथ – आगामी बाइबल योजना
पांच दिन
हमारा संसार ज़्यादातर समयों में अनिश्चित व उथल पुथल जान पड़ता है। यदि परमेश्वर के पुत्र, यीशु न होते तो, हमारे पास कोई आशा नहीं होती। हर एक क्रिसमस हमें इम्मानुएल रूपी उपहार की याद दिलाता है- परमेश्वर का हमारे साथ होना एक उपहार है जो हमेशा बना रहता है। हम अब से लेकर सर्वदा तक कभी भी अकेले नहीं हैं। यह हमारे लिए एक ख़ुशी की बात है।
![कब स्वर्ग पृथ्वी से आकर मिलता है](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F29075%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
कब स्वर्ग पृथ्वी से आकर मिलता है
पांच दिन
क्रिसमस अपने आप को नज़दीकी से देखने और यह देखने का एक सुन्दर समय होता है कि किस प्रकार से यीशु मसीह के इस धरती पर आने की वास्तविकता हमारे जीवनों को बदल देती है। स्वर्ग ने धरती पर चढ़ाई की और उसे हमेशा के लिए बदल दिया। हमारा जीवन कठिन या दुविधाजनक हो सकता है लेकिन यीशु के साथ रहते हुए वह बेमकसद नहीं हो सकता है।
![यीशु कौन है?](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F52683%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
यीशु कौन है?
5 दिन
जबकि हम एडवेंट में प्रवेश कर रहे हैं, यीशु के जन्म उत्सव की प्रतीक्षा और तैयारी कर रहे हैं, क्रिसमस के लिए अपने दिलों को तैयार करते हैं, तो सन्त यूहन्ना के शब्द हमें यीशु के ईश्वरीय स्वभाव और अनन्त अस्तित्व की घोषणा सुनाते हैं, जो हमारे बीच 'अपना डेरा खड़ा करने' के लिए आया था।
![मसीह एक धर्मात्मा (परमेश्वर-मनुष्य): कुंवारी से जन्म ले ने पर पड़ने वाला प्रभाव](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F32562%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
मसीह एक धर्मात्मा (परमेश्वर-मनुष्य): कुंवारी से जन्म ले ने पर पड़ने वाला प्रभाव
6 दिन
छह दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, जो हमें मसीह की ईश्वरीयता और उसकी मानवता से सम्बन्धित समयोचित प्रकाशन प्रदान करेगें। अपने हृदय को कुवांरी से जन्म लेने तथा मसीही जीवन में इसके आशय के महत्व पर चिन्तन करते हुए क्रिमसस के पर्व को मनाने के लिए तैयार करें।
![बाइबिल जीवित है](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F27965%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
बाइबिल जीवित है
7 दिवस
समय की शुरुआत से, परमेश्वर के वचन ने सक्रिय रूप से दिलों और दिमागों को बहाल किया है - और परमेश्वर ने इस विशेष कार्य को करना अभी समाप्त नहीं किया है। इस विशेष 7-दिवसीय योजना में, आइए हम पवित्रशास्त्र की जीवन-परिवर्तनकारी शक्ति का उत्सव मनाएं, इतिहास को प्रभावित करने और दुनिया भर के लोगों के जीवन को बदलने के लिए परमेश्वर किस प्रकार बाइबल का उपयोग कर रहा है, इस पर करीब से नज़र डालने के द्वारा।