निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो यूहन्ना 17:21 से संबंधित हैं
क्लेशों में परमेश्वर की वाणी सुनना
चार दिन
आप परमेश्वर की वाणी कैसे सुनते हैं? परमेश्वर विश्वव्यापी क्लेश में क्या कहते हैं? 4 दिवसीय योजना में,अल्फा के संस्थापक निक्की गम्बल सरल तरीके बताकर प्रारम्भ करते हैं जिससे उन्हें परमेश्वर की वाणी सुनने में मदद मिली।वह तीन मुख्य चुनौतियों को सामने रखते हैं जिनके सन्दर्भ में उन्हें लगा कि परमेश्वर हम से प्रतिक्रिया चाहते हैंः कलीसिया में अधिक एकता,सुसमाचार प्रसार को प्राथमिकता, और प्रतिदिन पवित्र आत्मा पर निर्भरता।
'एकता' - विवाह के लिए आध्यात्मिक युद्ध का हथियार
5 दिन
"परमेश्वर ने एक साथ जोड़ा है" (मैथ्यू 19:6), और "दोनों एक हो जायेंगे" (उत्पत्ति 2:24)। परमेश्वर का वचन विवाह के लिए मौलिक रूप से पति और पत्नी के बीच 'एकता' पर जोर देता है। हालांकि, पुरुष और महिला अपने स्वयं के प्रयासों से एक नहीं हो सकते। हमें पवित्र आत्मा और परमेश्वर के वचन से प्रेरित कौशल की आवश्यकता है, न कि सांसारिक ज्ञान की। हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम 'एकता' पर भगवान के वचन का अन्वेषण करते हैं।
यीशु मसीह की प्रार्थना
5 दिन
किसी भी रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए वार्तालाप का क्या महत्व है, इस बात को हम जानते हैँ, और परमेश्वर के साथ हमारा रिश्ता इस बात से अलग नही है! प्रार्थना के द्वारा हम वार्तालाप करतें रहें, इसके लिए परमेश्वर लालायित रहतें हैं- ऐसा अनुशासन जिसका पालन, यहाँ तक कि उसके पुत्र यीशु मसीह ने भी किया इस योजना के अंतर्गत, आप यीशु मसीह के उदाहरण से सीखेंगे, और आपको जिंदगी की भीड़-भाड से बाहर निकलने की चुनौतियाँ दी जाएँगी तथा वो सामर्थ और सहायता जो केवल प्रार्थना से मिलती हैं, आप ख़ुद इसका अनुभव करेंगे !