निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो मत्ती 28:19 से संबंधित हैं
बुलाहट
3 दिन
कॉल एक 3-दिवसीय यात्रा है जो परमेश्वर की बुलाहट का जवाब देने और मसीह की मंडली में प्रत्येक व्यक्ति के महत्व को पहचानकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दुनिया में उसके प्यार को साझा करने और हम जहां हैं वहीं से शुरू करके दूसरों की बेहतर सेवा करने के लिए अपने वरदानों और प्रतिभाओं का उपयोग करने पर केंद्रित है।
क्लेशों में परमेश्वर की वाणी सुनना
चार दिन
आप परमेश्वर की वाणी कैसे सुनते हैं? परमेश्वर विश्वव्यापी क्लेश में क्या कहते हैं? 4 दिवसीय योजना में,अल्फा के संस्थापक निक्की गम्बल सरल तरीके बताकर प्रारम्भ करते हैं जिससे उन्हें परमेश्वर की वाणी सुनने में मदद मिली।वह तीन मुख्य चुनौतियों को सामने रखते हैं जिनके सन्दर्भ में उन्हें लगा कि परमेश्वर हम से प्रतिक्रिया चाहते हैंः कलीसिया में अधिक एकता,सुसमाचार प्रसार को प्राथमिकता, और प्रतिदिन पवित्र आत्मा पर निर्भरता।
योना की संस्कृति को तोड़ना
पांच दिन
योना की पुस्तक एक ऐसा महान रास्ता है जिसके द्वारा हम बाइबल में दर्पण के समान अपने जीवन का अध्ययन कर सकते और हमारे छुपी हुई धारणाओं और गलतियों का पता कर सकते हैं और इसी बीच में हम यह भी पता लगा सकते हैं कि जिस स्थान पर परमेश्वर ने हमें रखा है उस क्षेत्र में हम परमेश्वर की सेवा कैसे कर सकते हैं ।
तुम्हे शांति मिले!
पांच दिन
"मैं तुम्हें शान्ति दिए जाता हूं, अपनी शान्ति तुम्हें देता हूं; जैसे संसार देता है, मैं तुम्हें नहीं देता: तुम्हारा मन न घबराए और न डरे।"यहुन्ना 14:27 हमारे के साथ यीशु की शांति के उपहार के बारे में यहाँ और जानें.
आपके जीवन का सबसे बड़ा निर्णय!
6 दिन
जीवन में अधिकांश निर्णय कई बातों के लिए मायने रखते हैं। हालांकि, उनमें से केवल एक ही सबसे अधिक मायने रखता है। यदि आप इस असाधारण निर्णय की गहरी समझ के लिए एक सरल मार्गदर्शिका की तलाश में हैं – अर्थात् उद्धार के लिए परमेश्वर का मुफ्त उपहार – तो फिर यहां शुरू करें। डेविड जे. स्वांत द्वारा लिखी गयी पुस्तक, "आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड: ए क्रिश्चियन्स गाइड टू ग्रोथ एंड पर्पस" से लिया गया।
बाइबिल जीवित है
7 दिवस
समय की शुरुआत से, परमेश्वर के वचन ने सक्रिय रूप से दिलों और दिमागों को बहाल किया है - और परमेश्वर ने इस विशेष कार्य को करना अभी समाप्त नहीं किया है। इस विशेष 7-दिवसीय योजना में, आइए हम पवित्रशास्त्र की जीवन-परिवर्तनकारी शक्ति का उत्सव मनाएं, इतिहास को प्रभावित करने और दुनिया भर के लोगों के जीवन को बदलने के लिए परमेश्वर किस प्रकार बाइबल का उपयोग कर रहा है, इस पर करीब से नज़र डालने के द्वारा।
केवल यीशु
नौ दिन
इस दुविधाजनक समय में मसीह को और गहराई से जानने और इस अनिश्चित समय में भय से बढ़कर भरोसा करने का चुनाव करें। हम विश्वास करते हैं जब आप इस योजनाबद्ध अध्ययन का अनुपालन करेगें तो आप भविष्य में एक नये आत्म विश्वास के साथ प्रवेष करेगें, फिर चाहे रोज़मर्रा की परिस्थितियां जैसी भी हों।
ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेल
16 दिन
यीशु का क्रूस पर बलिदान और पुनरुत्थान चारों सुसमाचारों में वर्णित है। इस ईस्टर पढ़िये कैसे यीशु ने धोखा, पीड़ा और क्रूस की शर्मिन्दगी सही इससे पहले कि वे संसार को अपने पुनरुत्थान की आशा से परिवर्तित कर दें। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित इस कहानी (घटना) को प्रतिदिन प्रदर्शित करता है।