1
2 इतिहास 26:5
सरल हिन्दी बाइबल
ज़करयाह के जीवनकाल में परमेश्वर की खोज करता रहा. याहवेह के दर्शन के कारण ज़करयाह में समझ थी. जब तक वह याहवेह की खोज करता रहा, याहवेह उसे और बढ़ाते रहे.
तुलना
खोजें 2 इतिहास 26:5
2
2 इतिहास 26:16
जब वह इस प्रकार मजबूत होता गया, घमण्ड़ ने उसे आ घेरा. वह याहवेह उसके परमेश्वर के लिए सच्चा भी न रह गया. वह याहवेह के मंदिर में चला गया कि वह धूप वेदी पर धूप जलाए.
खोजें 2 इतिहास 26:16
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो