1
1 योहन 3:18
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
बच्चो! हम शब्दों और बातों से नहीं, किन्तु कामों और सत्य द्वारा प्रेम करें।
तुलना
खोजें 1 योहन 3:18
2
1 योहन 3:16
हम प्रेम का मर्म इसी से पहचान गये कि येशु ने हमारे लिए अपना प्राण अर्पित किया तो हमें भी अपने भाई-बहिनों के लिए अपना प्राण अर्पित करना चाहिए।
खोजें 1 योहन 3:16
3
1 योहन 3:1
पिता ने हमसे कितना महान प्रेम किया है। हम परमेश्वर की सन्तान कहलाते हैं और हम वास्तव में वही हैं। संसार हमें नहीं जानता, क्योंकि उसने परमेश्वर को नहीं जाना है।
खोजें 1 योहन 3:1
4
1 योहन 3:8
जो पाप करता है, वह शैतान से है; क्योंकि शैतान प्रारम्भ से पाप करता आया है। परमेश्वर का पुत्र इसीलिए प्रकट हुआ कि वह शैतान के कार्य समाप्त कर दे।
खोजें 1 योहन 3:8
5
1 योहन 3:9
जो कोई परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है, वह पाप नहीं करता; क्योंकि परमेश्वर का बीज-रूपी वचन उसमें बना रहता है। वह पाप नहीं कर सकता, क्योंकि वह परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है।
खोजें 1 योहन 3:9
6
1 योहन 3:17
किसी के पास संसार की धन-दौलत हो और वह अपने भाई अथवा बहिन को तंगहाली में देख कर उस पर दया न करे, तो परमेश्वर का प्रेम उस में कैसे बना रह सकता है?
खोजें 1 योहन 3:17
7
1 योहन 3:24
जो परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करता है, वह परमेश्वर में निवास करता है और परमेश्वर उस में। और हम जानते हैं कि वह हम में निवास करता है, क्योंकि उसने हम को अपना आत्मा प्रदान किया है।
खोजें 1 योहन 3:24
8
1 योहन 3:10
परमेश्वर की सन्तान और शैतान की सन्तान की पहचान यह है: जो भी व्यक्ति धर्माचरण नहीं करता, वह परमेश्वर की सन्तान नहीं है और वह भी नहीं, जो अपने भाई अथवा बहिन से प्रेम नहीं करता।
खोजें 1 योहन 3:10
9
1 योहन 3:11
जो सन्देश तुम ने प्रारम्भ से सुना है, वह यह है कि हमें एक दूसरे से प्रेम करना चाहिए।
खोजें 1 योहन 3:11
10
1 योहन 3:13
भाइयो और बहिनो! यदि संसार तुम से बैर करे, तो उस पर आश्चर्य मत करो।
खोजें 1 योहन 3:13
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो