1
1 योहन 4:18
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
प्रेम में भय नहीं होता। पूर्ण प्रेम भय को दूर कर देता है, क्योंकि भय में दण्ड की आशंका रहती है और जो डरता है, उसका प्रेम पूर्णता तक नहीं पहुँचा है।
तुलना
खोजें 1 योहन 4:18
2
1 योहन 4:4
बच्चो! तुम परमेश्वर के हो और तुम ने उन लोगों पर विजय पायी है; क्योंकि जो तुम में है, वह उस से महान् है, जो संसार में है।
खोजें 1 योहन 4:4
3
1 योहन 4:19
हम प्रेम करते हैं, क्योंकि परमेश्वर ने पहले हमसे प्रेम किया।
खोजें 1 योहन 4:19
4
1 योहन 4:7
प्रियो! हम एक दूसरे से प्रेम करें, क्योंकि प्रेम परमेश्वर से उत्पन्न होता है। जो प्रेम करता है, वह परमेश्वर की सन्तान है और परमेश्वर को जानता है।
खोजें 1 योहन 4:7
5
1 योहन 4:8
जो प्रेम नहीं करता, वह परमेश्वर को नहीं जानता; क्योंकि परमेश्वर प्रेम है।
खोजें 1 योहन 4:8
6
1 योहन 4:10
प्रेम इसमें नहीं है कि हमने परमेश्वर से प्रेम किया, बल्कि परमेश्वर ने हम से प्रेम किया और हमारे पापों के प्रायश्चित के लिए अपने पुत्र को भेजा।
खोजें 1 योहन 4:10
7
1 योहन 4:11
प्रियो! यदि परमेश्वर ने हमसे इतना प्रेम किया, तो हम को भी एक दूसरे से प्रेम करना चाहिए।
खोजें 1 योहन 4:11
8
1 योहन 4:9
परमेश्वर ने अपने एकलौते पुत्र को संसार में इसलिए भेजा कि हम उसके द्वारा जीवन प्राप्त करें।
खोजें 1 योहन 4:9
9
1 योहन 4:20
यदि कोई यह कहे कि मैं परमेश्वर से प्रेम करता हूँ और वह अपने भाई अथवा बहिन से बैर करे, तो वह झूठा है। यदि वह अपने भाई अथवा बहिन से, जिसे वह देखता है, प्रेम नहीं करता, तो वह परमेश्वर से जिसे उसने कभी नहीं देखा, प्रेम नहीं कर सकता।
खोजें 1 योहन 4:20
10
1 योहन 4:15
जो यह स्वीकार करता है कि येशु परमेश्वर के पुत्र हैं, परमेश्वर उस में निवास करता है और वह परमेश्वर में।
खोजें 1 योहन 4:15
11
1 योहन 4:21
इसलिए हमें मसीह से यह आदेश मिला है कि जो परमेश्वर से प्रेम करता है, उसे अपने भाई-बहिनों से भी प्रेम करना चाहिए।
खोजें 1 योहन 4:21
12
1 योहन 4:1-2
प्रियो! प्रत्येक आत्मा पर विश्वास मत करो। आत्माओं की परीक्षा कर देखो कि वे परमेश्वर की ओर से हैं या नहीं; क्योंकि बहुत-से झूठे नबी संसार में आये हैं। परमेश्वर के आत्मा को तुम इस प्रकार जान सकते हो : प्रत्येक आत्मा, जो यह स्वीकार करती है कि येशु मसीह देहधारण कर आये, वह परमेश्वर की ओर से है
खोजें 1 योहन 4:1-2
13
1 योहन 4:3
और प्रत्येक आत्मा, जो इस प्रकार येशु को स्वीकार नहीं करती, वह परमेश्वर की ओर से नहीं है और वह मसीह-विरोधी की आत्मा है। तुमने सुना है कि वह संसार में आने वाला है और अब तो वह संसार में आ चुका है।
खोजें 1 योहन 4:3
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो