1
इफिसियों 6:12
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
क्योंकि हमें निरे मनुष्यों से नहीं, बल्कि वर्तमान अन्धकार के अधिपतियों, अधिकारियों तथा महाशासकों से, स्वर्गिक क्षेत्र के दुष्ट आत्माओं से ही संघर्ष करना पड़ता है।
तुलना
खोजें इफिसियों 6:12
2
इफिसियों 6:18
आप लोग हर समय पवित्र आत्मा में सब प्रकार की प्रार्थना तथा निवेदन करते रहें। आप लोग जागते रहें और सब सन्तों के लिए लगन से निरन्तर प्रार्थना करते रहें।
खोजें इफिसियों 6:18
3
इफिसियों 6:11
आप परमेश्वर के अस्त्र-शस्त्र धारण करें, जिससे आप शैतान की धूर्तता का सामना करने में समर्थ हों
खोजें इफिसियों 6:11
4
इफिसियों 6:13
इसलिए आप परमेश्वर के अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित हों, जिससे आप दुर्दिन में शत्रु का सामना करने में समर्थ हों और अन्त तक अपना कर्त्तव्य पूरा कर विजय प्राप्त करें।
खोजें इफिसियों 6:13
5
इफिसियों 6:16-17
साथ ही विश्वास की ढाल धारण किये रहें। उस से आप दुष्ट के सब अग्निमय बाण बुझा सकेंगे। इसके अतिरिक्त मुक्ति का टोप पहन लें और आत्मा की तलवार-अर्थात् परमेश्वर का वचन-ग्रहण करें।
खोजें इफिसियों 6:16-17
6
इफिसियों 6:14-15
आप सत्य का कमरबन्द कस कर, धार्मिकता का कवच धारण करें और शान्ति का शुभ समाचार सुनाने के लिए उत्साह की चप्पल पहन कर खड़े हों।
खोजें इफिसियों 6:14-15
7
इफिसियों 6:10
अन्त में : आप-लोग प्रभु से और उनके अपार सामर्थ्य से बल ग्रहण करें।
खोजें इफिसियों 6:10
8
इफिसियों 6:2-3
“अपने माता-पिता का आदर करो।” यह पहली ऐसी आज्ञा है जिसके साथ एक प्रतिज्ञा भी जुड़ी हुई है, जो इस प्रकार है, “जिससे तुम्हारा कल्याण हो और तुम बहुत दिनों तक पृथ्वी पर जीते रहो।”
खोजें इफिसियों 6:2-3
9
इफिसियों 6:1
बच्चो! प्रभु में अपने माता-पिता की आज्ञा मानो, क्योंकि यह उचित है।
खोजें इफिसियों 6:1
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो