1
यहेजकेल 4:4-5
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
‘अब तू बायीं करवट लेट, और इस्राएल-कुल के अधर्म का भार अपने ऊपर ले। जितने दिन तक तू बायीं करवट पर लेटा रहेगा, उतने दिन तू इस्राएल-कुल के दण्ड को सहता रहेगा। मैं तेरे लिए दिनों की संख्या निश्चित कर देता हूं : तू तीन सौ नब्बे दिन तक उनका दण्ड सहेगा। एक दिन एक वर्ष के बराबर है। इस्राएल प्रदेश की जनता को तीन सौ नब्बे वर्ष तक दण्ड मिलेगा।
तुलना
खोजें यहेजकेल 4:4-5
2
यहेजकेल 4:6
जब तू तीन सौ नब्बे दिन तक इस्राएल-कुल के दण्ड को भोग चुकेगा, तब तू दूसरी बार लेटना। इस बार दाहिनी करवट लेटना। तू दाहिनी करवट पर यहूदा प्रदेश की जनता का दण्ड भोगेगा। मैं तेरे लिए चालीस दिन निश्चित करता हूँ। एक दिन एक वर्ष के बराबर है।
खोजें यहेजकेल 4:6
3
यहेजकेल 4:9
‘तू गेहूं, जौ, सेम, मसूर, बाजरा और कठिया गेहूं लेना, और उनको एक थाली में मिला लेना। तू उन से रोटी बनाना। तू तीन सौ नब्बे दिन, अर्थात् जब तक तू करवट पर लेटा रहेगा, तब तक तू यही रोटी खाना।
खोजें यहेजकेल 4:9
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो