1
यहेजकेल 5:11
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
‘मैं, स्वामी-प्रभु अपनी सौगन्ध खाकर कहता हूँ: तूने मेरे पवित्र स्थान को अपनी घृणित मूर्तियों और घिनौने कामों से अपवित्र कर दिया है, इसलिए मैं तेरी बोटी-बोटी कर दूंगा। मैं तुझ पर दया-दृष्टि नहीं करूंगा, और न मेरी आंखों से बचकर कोई भाग सकेगा।
तुलना
खोजें यहेजकेल 5:11
2
यहेजकेल 5:9
तुमने अत्यन्त घृणित कार्य किए हैं। इसलिए जो अनिष्ट मैंने अब तक नहीं किया, वह अब करूंगा, और वैसा अनिष्ट दुबारा कभी नहीं करूंगा
खोजें यहेजकेल 5:9
होम
बाइबिल
योजनाएँ
Videos