1
मत्ती 10:16
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
“देखो, मैं तुम्हें भेड़ियों के बीच भेड़ों की तरह भेज रहा हूँ। इसलिए साँप की तरह चतुर और कपोत की तरह निष्कपट बनो।
तुलना
खोजें मत्ती 10:16
2
मत्ती 10:39
जो मनुष्य अपना प्राण बचाए हुए है, वह उसे खोएगा; और जो मेरे कारण अपना प्राण खो चुका है, वह उसे बचाएगा।
खोजें मत्ती 10:39
3
मत्ती 10:28
“उन से नहीं डरो, जो शरीर को मार डालते हैं, किन्तु आत्मा को नहीं मार सकते; बल्कि उससे डरो, जो शरीर और आत्मा, दोनों को नरक में नष्ट कर सकता है।
खोजें मत्ती 10:28
4
मत्ती 10:38
जो शिष्य अपना क्रूस उठा कर मेरा अनुसरण नहीं करता, वह मेरे योग्य नहीं।
खोजें मत्ती 10:38
5
मत्ती 10:32-33
“जो मुझे मनुष्यों के सामने स्वीकार करेगा, उसे मैं भी अपने स्वर्गिक पिता के सामने स्वीकार करूँगा और जो मुझे मनुष्यों के सामने अस्वीकार करेगा, उसे मैं भी अपने स्वर्गिक पिता के सामने अस्वीकार करूँगा।
खोजें मत्ती 10:32-33
6
मत्ती 10:8
रोगियों को स्वस्थ करो, मुरदों को जिलाओ, कुष्ठरोगियों को शुद्ध करो, भूतों को निकालो। तुम्हें मुफ्त में मिला है, मुफ्त में दे दो।
खोजें मत्ती 10:8
7
मत्ती 10:31
इसलिए नहीं डरो। तुम बहुत गौरैयों से बढ़ कर हो।
खोजें मत्ती 10:31
8
मत्ती 10:34
“यह न समझो कि मैं पृथ्वी पर शान्ति ले कर आया हूँ। मैं शान्ति नहीं, बल्कि तलवार ले कर आया हूँ।
खोजें मत्ती 10:34
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो