1
मत्ती 9:37-38
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
येशु ने अपने शिष्यों से कहा, “फसल तो बहुत है, परन्तु मजदूर थोड़े हैं। इसलिए फसल के स्वामी से विनती करो कि वह अपनी फसल काटने के लिए मजदूरों को भेजे।”
तुलना
खोजें मत्ती 9:37-38
2
मत्ती 9:13
जा कर सीखो कि इस कथन का क्या अर्थ है : ‘मैं बलिदान नहीं, बल्कि दया चाहता हूँ।’ मैं धार्मिकों को नहीं, पापियों को बुलाने आया हूँ।”
खोजें मत्ती 9:13
3
मत्ती 9:36
जनसमूह को देख कर येशु को उन पर तरस आया, क्योंकि वे उत्पीड़ित और निस्सहाय थे। वे उन भेड़ों के समान थे जिनका कोई चरवाहा न हो।
खोजें मत्ती 9:36
4
मत्ती 9:12
येशु ने यह सुन कर उन से कहा, “निरोगों को नहीं, किन्तु रोगियों को वैद्य की आवश्यकता होती है।
खोजें मत्ती 9:12
5
मत्ती 9:35
येशु सब नगरों और गाँवों में भ्रमण कर उनके सभागृहों में शिक्षा देते, राज्य के शुभसमाचार का प्रचार करते, और हर तरह की बीमारी और दुर्बलता दूर करते रहे।
खोजें मत्ती 9:35
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो