1
अय्यूब 11:18
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
तुझे आशा होगी, इस कारण तू निर्भय रहेगा; और अपने चारों ओर देख देखकर तू निर्भय विश्राम कर सकेगा।
तुलना
खोजें अय्यूब 11:18
2
अय्यूब 11:13-15
“यदि तू अपना मन शुद्ध करे, और ईश्वर की ओर अपने हाथ फैलाए, और जो कोई अनर्थ काम तुझ से होता हो उसे दूर करे, और अपने डेरों में कोई कुटिलता न रहने दे, तब तो तू निश्चय अपना मुँह निष्कलंक दिखा सकेगा; और तू स्थिर होकर कभी न डरेगा।
खोजें अय्यूब 11:13-15
3
अय्यूब 11:16-17
तब तू अपना दु:ख भूल जाएगा, तू उसे उस पानी के समान स्मरण करेगा जो बह गया हो। और तेरा जीवन दोपहर से भी अधिक प्रकाशमान होगा; और चाहे अन्धेरा भी हो तौभी वह भोर सा हो जाएगा।
खोजें अय्यूब 11:16-17
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो