और वे स्त्रियाँ नाचती हुई एक दूसरे के साथ यह गाती गईं,
“शाऊल ने तो हजारों को, परन्तु दाऊद ने लाखों को मारा है।”
तब शाऊल अति क्रोधित हुआ, और यह बात उसको बुरी लगी; और वह कहने लगा, “उन्होंने दाऊद के लिये तो लाखों और मेरे लिये हजारों ही ठहराया; इसलिए अब राज्य को छोड़ उसको अब क्या मिलना बाकी है?”