1 इतिहास 2
2
इस्राएल के पुत्र
1इस्राएल के पुत्रों के नाम ये है: रियूबेन, शिमओन, लेवी, यहूदाह, इस्साखार, ज़ेबुलून, 2दान, योसेफ़, बिन्यामिन, नफताली, गाद और आशेर.
यहूदाह गोत्र
हेज़रोन के पुत्र तक
3यहूदाह के पुत्र:
एर, ओनान और शेलाह. ये तीनों कनानी शुआ की पुत्री से पैदा हुए थे.
(एर, यहूदाह का पहलौठा याहवेह की दृष्टि में दुष्ट था; इसलिये याहवेह ने उसके प्राण ले लिए.)
4यहूदाह की पुत्र-वधू तामार से उन्हें पेरेज़ और ज़ेराह पैदा हुए.
यहूदाह गोत्र पांच पुत्र थे.
5पेरेज़ के पुत्र:
हेज़रोन और हामुल.
6ज़ेराह के पुत्र:
ज़िमरी, एथन, हेमान, कालकोल और दारा#2:6 दारा कुछ मूल प्रतियों में दारदा, कुल पांच पुत्र.
7कारमी के पुत्र:
आखान, अर्थात् इस्राएल की विपदा, जिसने भेंट किए हुए सामान को लेकर आज्ञा तोड़ी थी;
8एथन का पुत्र:
अज़रियाह.
9हेज़रोन के पुत्र, जो उसे पैदा हुए:
येराहमील, राम और क़ेलब.
हेज़रोन के पुत्र राम से लेकर
10राम पिता था अम्मीनादाब का
और अम्मीनादाब नाहशोन का, जो यहूदाह के पुत्रों का नायक हुआ;
11नाहशोन पिता था सालमा का,
सालमा बोअज़ का,
12बोअज़ ओबेद का,
ओबेद, यिशै का.
13येस्सी का पहलौठा था
एलियाब, दूसरा अबीनादाब,
तीसरा शिमिया, 14चौथा नेथानेल,
पांचवा रद्दाई, 15छठवां ओज़ेम
और सातवां दावीद.
16उनकी बहनें थी, ज़ेरुइयाह और अबीगइल.
ज़ेरुइयाह के तीन पुत्र थे अबीशाई, योआब और आसाहेल.
17अबीगइल ने अमासा को जन्म दिया. जिसका पिता था इशमाएली मूल का येथेर.
हेज़रोन के पुत्र कालेब
18हेज़रोन के पुत्र कालेब को उसकी पत्नी अत्सूबा और येरिओथ से ये पुत्र पैदा हुए:
येशर, शोबाब और अर्दोन.
19जब अत्सूबा की मृत्यु हुई, कालेब ने एफ़राथा से विवाह कर लिया, जिसने हूर को जन्म दिया.
20हूर उरी का पिता हुआ और उरी बसलेल का.
21इसके बाद में हेज़रोन ने माखीर की पुत्री से संबंध बनाया, माखीर गिलआद का पिता था. उसने साठ वर्ष की उम्र में उससे विवाह किया और उससे सेगूब का जन्म हुआ.
22सेगूब याईर का पिता हुआ, जो गिलआद में तेईस नगरों का स्वामी था.
23(किंतु गेशूर और अराम ने हव्वोथ-याईर, केनाथ और इन क्षेत्रों के साठ गांव इनसे छीन लिए.)
ये सभी गिलआद के पिता माखीर के वंश के थे.
24कालेब-एफ़राथा में हेज़रोन की मृत्यु के बाद हेस्रोन की पत्नी अबीयाह ने अशहूर को जन्म दिया, जो तकोआ का पिता था.
हेज़रोन के पुत्र येराहमील
25हेज़रोन के पहलौठे येराहमील के पुत्र थे:
पहलौठा राम, इसके बाद बूना, औरेन, ओज़ेम और अहीयाह. 26येराहमील की एक अन्य पत्नी भी थी, जिसका नाम था अटाराह; जो ओनम की माता थी.
27येराहमील के पहलौठे राम के पुत्र:
माअज़, यामिन और एकर.
28ओनम के पुत्र:
शम्माई और यादा.
शम्माई के पुत्र:
नादाब और अबीशूर. 29अबीशूर की पत्नी का नाम था अबीहाइल, जिससे आहबान और मोलिद का जन्म हुआ.
30नादाब के पुत्र:
सेलेद और अप्पाईम. सेलेद निःसंतान ही मर गया.
31अप्पाईम का पुत्र:
इशी था, इशी का शेशान, शेशान का अहलाई.
32शम्माई के भाई यादा के पुत्र:
येथेर और योनातन थे. येथेर निःसंतान ही चल बसा.
33योनातन के पुत्र थे:
पेलेथ और ज़ाज़ा.
ये थे येराहमील के वंशज.
34शेशान के कोई पुत्र न हुआ, उसके सिर्फ पुत्रियां ही पैदा हुईं.
शेशान का यारहा नामक एक मिस्री दास था. 35शेशान ने अपनी पुत्री का विवाह अपने इसी दास से कर दिया. जिससे अत्तई का जन्म हुआ.
36अत्तई नाथान का पिता था,
नाथान ज़ाबाद का,
37ज़ाबाद एफलाल का,
एफलाल ओबेद का पिता था.
38ओबेद येहू का,
और येहू अज़रियाह का.
39अज़रियाह हेलेस का,
और हेलेस एलासाह का.
40एलासाह सिसमाई का,
और सिसमाई शल्लूम का.
41शल्लूम येकामियाह का,
और येकामियाह एलीशामा का.
कालेब के वंश
42येराहमील के भाई कालेब के पुत्र:
उसका पहलौठा मेषा, जो ज़ीफ़ का पिता था,
और दूसरा मारेशाह हेब्रोन का.
43हेब्रोन के पुत्र:
कोराह, तप्पूआह, रेकेम और शेमा.
44रेहाम का पिता था शेमा,
जो योरकिअम का पिता था,
और रेकेम शम्माई का पिता था.
45शम्माई का पुत्र था माओन;
माओन बेथ-त्सूर का पिता था.
46कालेब की उप-पत्नी एफाह ने,
हारान, मोत्सा और गज्ज़ा को जन्म दिया,
और हारान गज्ज़ा का पिता हुआ.
47याहदाई के पुत्र:
रेगेम, योथाम, गेशन, पेलेत, एफाह और शाफ़.
48कालेब की उप-पत्नी माकाह ने,
शेबर और तिरहाना को जन्म दिया.
49उसने शाफ़ को भी जन्म दिया, जो मदमन्नाह का पिता था
और शेवा को भी, जो मकबेनाह और गिबिया का पिता था.
कालेब की पुत्री का नाम अक्सा था.
50ये सभी कालेब के वंश के थे.
एफ़राथाह के पहलौठे हूर के पुत्र:
किरयथ-यआरीम का पिता शोबल, 51बेथलेहेम का पिता सालमा और बेथ-गादर का पिता हारेफ़
52किरयथ-यआरीम के पिता शोबल के अन्य पुत्र भी थे हारोएह:
मेनुहोथ नगरवासियों का आधा भाग, 53और किरयथ-यआरीम नगर के परिवार: इथरी, पुथी, शुमार्था और मिशराई. इन्हीं से सोराही और एशताओली वंश के लोग पैदा हुए.
54सालमा के पुत्र:
बेथलेहेम, नेतोफ़ाथी, अतारोथ-बेथ-योआब और आधे सोरि मानाहाथी, 55याबेज़ नगरवासी शास्त्रियों के वंशज: तीराही, शिमियाथी और सुकाथी. ये केनी जाति के वे लोग हैं, जो हम्माथ से आए थे, जो रेखाब वंश का मूल था.
वर्तमान में चयनित:
1 इतिहास 2: HSS
हाइलाइट
शेयर
कॉपी

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
The Holy Bible, Hindi Contemporary Version
Copyright © 1978, 2009, 2016, 2019 by Biblica, Inc.®
Used by permission of Biblica, Inc.® All rights reserved worldwide.
पवित्र बाइबिल, हिंदी समकालीन संस्करण
© 1978, 2009, 2016, 2019 Biblica, Inc.®
Biblica, Inc.® की अनुमति से उपयोग किया जाता है. दुनिया भर में आरक्षित सभी अधिकार.