1 इतिहास 4
4
यहूदाह गोत्रज
1यहूदाह के पुत्र:
पेरेज़, हेज़रोन, कारमी, हूर और शोबल.
2शोबल का पुत्र रेआइयाह याहाथ का पिता था, याहाथ अहूमाई और लाहाद का. ये सोराहियों के मूल पुरुष थे.
3एथाम के पुत्र ये थे:
येज़्रील, इशमा और इदबाश. इनकी बहन का नाम था हासलेलपोनी. 4पेनुएल गेदोर का पिता हुआ और एज़र हुशाह का.
बेथलेहेम के पिता, एफ़राथा के पहलौठे हूर के पुत्र ये थे
5अशहूर, तकोआ के पिता की दो पत्नियां थी, हेलाह और नाराह.
6नाराह ने उसके लिए अहुज्ज़ाम, हेफेर, तेमेनी और हाअहाष्तारी को जन्म दिया. ये सभी नाराह के पुत्र थे.
7हेलाह के पुत्र:
ज़ेरेथ, ज़ोहार, एथनन. 8और कोज़ पिता था अनूब तथा ज़ोबेबाह का और अहरहेल के वंश का पिता था हारूम.
9याबेज़ अपने भाइयों की अपेक्षा कहीं अधिक प्रतिष्ठित था. उसकी माता ने उसे याबेज़#4:9 याबेज़ अर्थ दर्द नाम यह कहकर दिया था, “क्योंकि मैंने उसे दर्द के साथ जन्म दिया है.” 10याबेज़ ने इस्राएल के परमेश्वर की यह दोहाई दी, “आप मुझे आशीष दें और मेरी सीमाओं को बढ़ाएं! इसके अलावा आप मेरे साथ रहते हुए सारी बुराइयों को मुझसे दूर रखें, कि मैं उससे बचा रह सकूं.” परमेश्वर ने उसकी विनती सुन ली.
11शुहाह का भाई केलुब मेहिर का पिता था, जो एश्तोन का पिता था. 12एश्तोन पिता था बेथ-राफ़ा और पासेह का. तेहिन्नाह ईर-नाहाष का पिता था. ये रेकाहवासी थे.
13केनज़ के पुत्र थे:
ओथनीएल और सेराइयाह.
ओथनीएल के पुत्र थे:
हाथअथ और मेयोनोथाई. 14मेयोनोथाई पिता हुआ ओफ़राह का,
और सेराइयाह पिता हुआ योआब का,
जो गेहाराशीम#4:14 गेहाराशीम अर्थ कारीगरों की घाटी का पिता था. ये गेहाराशीम इसलिये कहलाए कि कारीगर थे.
15येफुन्नेह के पुत्र कालेब के पुत्र:
इरु, एलाह, और नाअम.
एलाह का पुत्र था:
केनज़.
16येहालेलेल के पुत्र:
ज़ीफ़, ज़िफाह, तिरिया और आसारेल.
17एज़्रा के पुत्र:
येथेर, मेरेद, एफ़र और यालोन.
मेरेद की एक पत्नी, बिथिया, ने गर्भधारण किया और उसने मिरियम, शम्माई और इशबाह को जन्म दिया, जो एशतमोह का पिता था. 18फरओ की पुत्री बिथिया से जन्मे मेरेद की संतान ये थे.
उसकी यहूदियावासी पत्नी ने यारेद को जन्म दिया, जो गेदोर का पिता था,
हेबेर को भी, जो सोकोह का पिता था, और येकुथिएल को, जो ज़ानोहा को पिता था.
19नाहाम की बहन, होदियाह की पत्नी के पुत्र:
गारमी के काइलाह और माकाहथि एशतमोह के वंशमूल थे.
20शिमओन के पुत्र:
अम्मोन, रिन्नाह, बेन-हानन और तीलोन.
इशी के पुत्र:
ज़ोहेथ और बेन-ज़ोहेथ.
21यहूदाह के पुत्र:
शेलाह के पुत्र एर, जो लेकाह का पिता था, लादाह, जो मारेशाह का पिता था, जो बेथ-अशबेआ नगर वंशमूल था जहां सन के कपड़े का काम होता था.
22इनके अलावा योकिम और कोज़ेबा नगरवासी और योआश व सारफ़, जो मोआब पर शासन करते रहे, फिर याशुबीलेहेम को लौट गए. (यहां ये वर्णन पुराने हैं.) 23ये सभी कुम्हार थे, जो नेताईम और गेदेराह में बस गए थे; वहां रहते हुए, वे राजा की सेवा में लगे रहे.
सिमियन-वंशज
24शिमओन के पुत्र:
नमूएल, यामिन, यारिब, ज़ेराह, शाऊल,
25उसका पुत्र शल्लूम, उसका पुत्र मिबसाम, उसका पुत्र मिशमा.
26मिशमा के पुत्र:
हम्मूएल, उसका पुत्र ज़क्कूर, उसका पुत्र शिमेई.
27शिमेई के सोलह पुत्र थे और छः पुत्रियां, मगर उसके भाइयों के अधिक संतान न हुई, न ही उसका वंश बढ़ा, जैसी यहूदाह निवासियों की हुई थी. 28वे बेअरशेबा, मोलादाह, हाज़र-शूआल, 29बिल्हा, एज़ेम, तोलाद, 30बेथुएल, होरमाह, ज़िकलाग, 31बेथ-मरकाबोथ, हाज़र-सुसिम, बेथ-बिरी और शअरयिम नगरों में निवास करते थे. जब तक दावीद का शासन रहा, ये इन्हीं के नगर रहे. 32उनके आस-पास के गांवों के नाम थे, एथाम, एइन, रिम्मोन, तोकेन और आशान, पांच गांव. 33ये गांव उन नगरों के आस-पास ही थे. इनका विस्तार बाल नामक नगर तक था. ये इन्हीं के द्वारा बसाए गए नगर थे.
ये अपनी वंशावली का लेखा भी रखते थे:
34मेशोबाब, यामलेख,
योशाह, जो अमाज़्याह का पुत्र था. 35योएल;
येहू, जो योशिबियाह का पुत्र था, जो सेराइयाह का पुत्र था, जो आसिएल का पुत्र था;
36एलिओएनाइ, याकोबाह, ये येहोशाइयाह;
असाइयाह; आदिएल; येसिमिएल; बेनाइयाह;
37ज़िज़ा, शीफी का पुत्र, जो अल्लोन का पुत्र था, जो येदाइयाह का पुत्र था, जो शिमरी का पुत्र था, जो शेमायाह का पुत्र था.
38ये सभी अपने-अपने गोत्रों के प्रधान थे.
इनके पिता का वंश बहुत ही बढ़ता चला गया, 39उन्होंने घाटी की पूर्वी दिशा की ओर, गेदोर के फाटक की ओर बढ़ना शुरू किया, कि उन्हें अपने भेड़-बकरियों के लिए चरागाह मिल जाए. 40यहां उन्हें उत्तम और उपजाऊ चरागाह मिल गया, भूभाग भी बहुत ही फैला हुआ था. यहां शांति थी, चैन था क्योंकि इसके पहले यहां के निवासी हाम के वंश थे.
41ये, जिनके नाम यहां लिखे हैं, यहूदिया के राजा हिज़किय्याह के शासनकाल में आए, उन्होंने वहां के मिऊनियों को और उनके शिविरों को नष्ट कर दिया. वे उनके स्थान पर वहां रहने लगे, क्योंकि यहां उनके पशुओं के लिए चरागाह था. 42शिमओन के पुत्रों में से पांच सौ पुरुष वहां से सेईर पर्वत को गए. इशी के पुत्र, पेलातियाह, नेअरियाह, रेफ़ाइयाह और उज्ज़िएल उनके प्रधान थे. 43उन्होंने अमालेकियों के भाग को, जो जीवित बचकर यहां आए हुए थे, नष्ट कर दिया, जो अब तक वहां रहते आ रहे थे.
वर्तमान में चयनित:
1 इतिहास 4: HSS
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
The Holy Bible, Hindi Contemporary Version
Copyright © 1978, 2009, 2016, 2019 by Biblica, Inc.®
Used by permission of Biblica, Inc.® All rights reserved worldwide.
पवित्र बाइबिल, हिंदी समकालीन संस्करण
© 1978, 2009, 2016, 2019 Biblica, Inc.®
Biblica, Inc.® की अनुमति से उपयोग किया जाता है. दुनिया भर में आरक्षित सभी अधिकार.