यशायाह 47

47
बाबेल का पतन
1याहवेह कहते हैं, “बाबेल की कुंवारी बेटी,
आओ, धूल में बैठ जाओ;
कसदियों की बेटी सिंहासन पर नहीं,
अब धूल में बैठो.
क्योंकि अब तुम्हें कोई
कोमल तथा सुकुमारी नहीं कहेगा.
2चक्की लेकर आटा पीसो;
अपना घूंघट हटा दो.
बाह्य वस्त्र उतार दो,
कि नंगे पैर नदियां पार कर सको.
3तुम्हारी नग्नता सामने आ जायेगी
तुम्हारी लज्जा बाहर दिखेगी.
मैं तुमसे बदला लूंगा;
और एक भी व्यक्ति छूट न सकेगा.”
4हमें छुटकारा देनेवाले का नाम है सर्वशक्तिमान याहवेह
इस्राएल के पवित्र परमेश्वर है.
5“हे कसदियों की पुत्री,
अंधकार में जाकर शांत बैठ जाओ;
क्योंकि अब तुम महलों की
रानी नहीं कहलाओगी.
6मैं अपनी प्रजा से अप्रसन्‍न था,
मैंने अपने निज भाग को अपवित्र किया;
और तुम्हें सौंप दिया,
तुमने उन पर दया नहीं की.
बूढ़ों पर भारी
बोझ रख दिया.
7फिर भी तुम ज़िद करती रही कि,
‘रानी तो सदैव मैं ही बनी रहूंगी!’
न तो तुमने इन बातों का ध्यान रखा
और न ही इसके बारे में सोचा.
8“इसलिये, अब सुन,
तुम जो इस समय सुरक्षित रह रही हो,
जो मन ही मन सोच रही हो कि,
‘मेरे सिवाय ऐसा कोई भी नहीं है.
मैं विधवा के समान न बैठूंगी
न मेरे बच्‍चे मिटेंगे.’
9किंतु ये दोनों दुःख अचानक
एक ही दिन में तुम पर आ पड़ेंगे:
बालकों की मृत्यु तथा विधवा हो जाना.
तुम्हारे अनेक टोन्हों के होने पर भी
तथा जादू की शक्ति होते हुए भी यह होगा.
10अपनी गलती में सुरक्षा का अनुभव करते हुए
तुमने यही सोचा कि, ‘कोई मुझे नहीं देख सकता.’
तुम्हारे ही ज्ञान तथा तुम्हारी बुद्धि ने तुम्हें भटका दिया है
क्योंकि तुमने मन ही मन सोचा था,
‘मैं जो हूं, मेरे सिवाय ऐसा कोई भी नहीं है.’
11किंतु कष्ट तो तुम पर आएगा ही,
अपने जादू-टोने से इसे दूर कर पाना मुश्किल होगा.
तुम पर तो घोर विपत्ति टूट ही पड़ेगी
जिसका सामना करना तुम्हारे लिए संभव न होगा;
यह ऐसी घोर विपत्ति होगी, जिसके विषय में तुम्हें मालूम न होगा
यह तुम पर अचानक आ पड़ेगी.
12“अपने जादू-टोन्हों, जिसका तुमने बचपन से अभ्यास किया है,
कदाचित उससे तुमको फायदा होगा
या शायद उनके बल से स्थिर रह सकोगी!
13तू तो कोशिश करते-करते थक गई है, अब ज्योतिषी,
जो तारों और नये चांद को देखकर होनहार बताते हैं, वे तुम्हें उससे बचाएं जो तुम पर घटने वाली है.
14देख वे भूसे के समान आग में जल जायेंगे,
वे अपने आपको आग से न बचा पायेंगे.
यह तापने के लिए अंगार नहीं,
और न ही सेंकने के लिए आग!
15जिनके साथ तुम मेहनत करती रही हो—
बचपन से ही जिनसे
तुम्हारा लेनदेन होता रहा है.
उनमें से हर एक अपने ही रास्ते पर भटक रहा है;
तुम्हारी रक्षा के लिए कोई भी नहीं बचा.

वर्तमान में चयनित:

यशायाह 47: HSS

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in