येरेमियाह 48
48
मोआब के विरुद्ध नबूवत
1मोआब के विषय में ज़आबोथ याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर की वाणी यह है:
“धिक्कार है नेबो पर, क्योंकि यह नष्ट हो चुका है.
किरयथियों को लज्जित किया गया है, इसे अधीन कर लिया गया है;
उच्चस्थ गढ़नगर को लज्जित कर दिया गया है. अब वह चूर-चूर हो चुका है.
2मोआब की अब ख्याति धूल में जा पड़ी है;
उन्होंने हेशबोन के विरुद्ध विपत्ति योजित की है:
‘आओ, हम राष्ट्र के रूप में उसका अस्तित्व ही मिटा दें.’
मदमेन तुम्हारा स्वर भी शांत कर दिया जाएगा;
तलवार तुम्हारा पीछा करेगी.
3होरोनयिम से विलाप सुनाई पड़ रहा है,
विनाश और पूरा विध्वंस.
4मोआब भंग हो चुका है;
उसके बालक पीड़ा में विलाप कर रहे हैं.
5वे लूहीत की चढ़ाई पर,
सदा रोते हुए चढ़ते जाएंगे;
क्योंकि उन्होंने होरोनयिम की ढाल पर
विनाश का विलाप सुन लिया है.
6अपने प्राण बचाकर भागो;
कि तुम मरुभूमि में धूप चन्दन झाड़ी सदृश हो जाओ.
7क्योंकि तुमने अपनी ही उपलब्धियों तथा अपनी ही निधियों पर भरोसा किया है,
यहां तक कि तुम स्वयं भी बंदी बना लिए जाओगे,
खेमोश बंदी किया जाएगा,
तथा उसके साथ होंगे उसके पुरोहित तथा अधिकारी.
8एक विनाशक हर एक नगर में जाएगा,
एक भी नगर बच न सकेगा.
घाटी भी नष्ट हो जाएगी
तथा पठार भी कुछ न रहेगा,
ठीक जैसी याहवेह की पूर्ववाणी थी.
9मोआब को पंख प्रदान किए जाएं,
कि वह उड़कर दूर चला जाए;
क्योंकि उसके नगर उजाड़ हो जाएंगे,
और कोई भी उनमें निवास न करेगा.
10“शापित होगा वह व्यक्ति, जो याहवेह का कार्य उपेक्षा के भाव से करता है!
तथा शापित वह भी होगा, जो अपनी तलवार को रक्तपात से बचाए रखता है!
11“बचपन ही से मोआब सुख-शांति की अवस्था में रहा है, कभी उसकी शांति भंग नहीं की गई,
जैसे द्राक्षालता अपनी भूमि में स्थित हो गई हो,
उसे एक बर्तन से दूसरे में उंडेला नहीं गया,
न उसने बंधुआई का ही अनुभव किया है.
तब उसका स्वाद वही का वही है,
उसकी सुगंध भी अपरिवर्तित बनी हुई है.
12इसलिये यह देख लेना, कि वे दिन आ रहे हैं,”
यह याहवेह की वाणी है,
“जब मैं मोआब में उन्हें भेजा करूंगा, जो बर्तनों से रस उण्डेलते हैं,
वे मोआब को उण्डेलेंगे;
वे मोआब के बर्तन रिक्त कर देंगे
और तब वे उसके बर्तनों को तोड़कर चूर-चूर कर देंगे.
13खेमोश मोआब की लज्जा का कारण होगा,
जिस प्रकार बेथेल इस्राएल वंश के लिए लज्जा का कारण हो गया था,
जिस पर उन्होंने अत्यंत विश्वास किया था.
14“तुम यह दावा कैसे कर रहे हो, ‘हम तो शूर योद्धा हैं,
युद्ध के लिए हर प्रकार से सुयोग्य’?
15मोआब नष्ट हो चुका है, इसके नगर नष्ट हो चुके हैं;
इसके सर्वोत्तम जवान वध के लिए उतारे गए हैं,”
यह राजा की वाणी है, जिनका नाम है सेनाओं का याहवेह.
16“मोआब का विनाश तुरंत हो जाएगा;
उसका विनाश निकट है.
17तुम, जो उसके पड़ोसी हो, उसके लिए शोक मनाओ,
तुम भी, जो उससे परिचित हो;
यह कहते जाओ, ‘कैसे टूट गया दृढ़ राजदंड,
वह, जो वैभवशाली राजदंड था!’
18“दीबोन निवासी पुत्री
और अब अपने ऐश्वर्य से नीचे उतर आओ
और आकर इस शुष्क भूमि पर बैठो,
मोआब का विनाशक तुम्हें लक्ष्य करता हुआ आ पहुंचा है,
वह तुम्हारे गढ़नगर नष्ट कर ही चुका है.
19अरोअर वासियो,
मार्ग के किनारे खड़े हो, सावधानीपूर्वक देखते रहो.
उससे यह पूछो: जो भाग रहा है तथा उससे भी,
जो बचकर निकल रहा है, ‘हुआ क्या है?’
20मोआब लज्जित है, क्योंकि इसे तोड़ दिया गया है.
चिल्लाओ, विलाप करो!
आरनोन के निकट जाकर घोषणा करो,
कि मोआब विनष्ट किया जा चुका है.
21मैदानी क्षेत्र पर भी अब दंड प्रभावी हो चुका है;
होलोन, यहत्स, मेफाअथ,
22दीबोन, नेबो, बेथ-दिबलाथाईम,
23किरयथियों, बेथ-गामूल, बेथ-मिओन,
24केरिओथ, बोज़राह
तथा मोआब के दूरवर्ती एवं निकटवर्ती सभी नगर.
25मोआब की शक्ति का प्रतीक सींग ही काट दिया गया है;
तथा उसकी भुजा तोड़ दी गई है,”
यह याहवेह की वाणी है.
26“उसे मतवाला कर दो,
क्योंकि उसने याहवेह के समक्ष अहंकार करके विद्रोह किया है.
अब वह उस स्थिति में पहुंच जाएगा जब वह अपनी ही उल्टी में लोटता हुआ दिखाई देगा;
और वह उपहास का विषय बन जाएगा.
27क्या इस्राएल तुम्हारे लिए उपहास का विषय न बना था?
अथवा क्या वह चोरों में से है,
क्योंकि जब भी इस्राएल का उल्लेख होता है,
तुम घृणाभाव से अपना सिर हिलाने लगते हो?
28मोआबवासियो,
नगरों में रहना छोड़कर चट्टानों में रहने लगो.
और उस कबूतर समान हो जाओ,
जो दुर्गम चट्टानों की लघु गुफा में घोंसला निर्मित करती है.
29“हमने मोआब के अहंकार—
उसकी उद्दंडता, उसके दर्प, उसके गर्व
तथा उसके मन के विषय में सुन लिया है,
अत्यंत उग्र है उसका अहंकार.
30मैं अच्छी रीति से समझता हूं उसकी तिलमिलाहट,”
यह याहवेह की वाणी है,
“किंतु निरर्थक है यह सब; उसकी खोखली गर्वोक्ति ने कुछ भी प्राप्त नहीं किया है.
31इसलिये मैं मोआब के लिए विलाप करूंगा,
पूरे मोआब के लिए होगा मेरा विलाप,
कीर-हेरासेथ वासियों के लिए होगी मेरी कराहट.
32सिबमाह की लता मैं,
याज़र पर विलाप से अधिक तुम्हारे लिए विलाप करूंगा.
तुम्हारे लतातन्तु सागर पार तक तने हुए हैं;
वे तो याज़र तक पहुंच चुके हैं.
तुम्हारे ग्रीष्मकालीन फलों की उपज
तथा तुम्हारे द्राक्षा की उपज पर विनाशक बरस पड़ा है.
33इसलिये मोआब के फलदायी उद्यान से
उल्लास एवं आनंद समाप्त कर दिए गए हैं.
द्राक्षा रौंदने के कुंड से रस निकलना समाप्त हो गया है;
कोई भी उन्हें उल्लास-स्वर के साथ न रौंदेगा.
जो ध्वनि होगी वह
उल्लास-ध्वनि न होगी.
34“हेशबोन में उठ रही चिल्लाहट से एलिआलेह तक
हां, याहज़ तक उन्होंने अपना स्वर उठाया है,
ज़ोअर से होरोनयिम तक तथा एगलथ शलिशियाह तक,
क्योंकि निमरीम की जल राशि समाप्त हो जाएगी.
35मैं मोआब का अस्तित्व ही मिटा दूंगा,” यह याहवेह की वाणी है,
जो पूजा-स्थल पर बलि अर्पण करता है
तथा जो अपने-अपने देवताओं के लिए धूप जलाता है.
36“इसलिये मोआब के लिए मेरा हृदय ऐसे विलाप करता है, जैसे विलापगान में बांसुरी;
मेरा हृदय कीर-हेरासेथ के निवासियों के लिए बांसुरी के समान कराहता है.
उन्होंने अपनी उपज का बहाव खो दिया है.
37हर एक सिर शोक के कारण मुंडवाया हुआ
तथा दाढ़ी क़तरी हुई है;
सभी के हाथ घावों से भरे हुए
तथा हर एक ने कमर पर टाट लपेटा हुआ है.
38मोआब के हर एक घर की छत पर
तथा इसकी सड़कों पर
चहुंओर विलाप व्याप्त है,
क्योंकि मैंने मोआब को उस बर्तन के सदृश तोड़ दिया है,
जो तिरस्कृत है,”
यह याहवेह की वाणी है.
39“कैसा चूर-चूर हो चुका है यह! कैसा है उनका विलाप!
मोआब ने लज्जा में कैसे अपनी पीठ इस ओर कर दी है!
अब मोआब उपहास का विषय होकर रह जाएगा,
तथा निकटवर्ती सारे राष्ट्रों के समक्ष आतंक का विषय भी.”
40क्योंकि यह याहवेह का संदेश है:
“तुम देखना! कोई गरुड़-सदृश द्रुत गति से उड़ेगा,
और मोआब पर अपने पंख फैला देगा.
41केरिओथ अधीन कर लिया गया
तथा गढ़ों पर शत्रु का अधिकार हो गया है.
तब उस दिन मोआब के शूर योद्धाओं का हृदय ऐसा हो जाएगा,
जैसे प्रसूता का.
42मोआब विनष्ट होकर एक राष्ट्र न रह जाएगा
क्योंकि वह याहवेह के समक्ष अहंकारी हो गया है.
43मोआबवासियो,
आतंक, गड्ढे तथा फंदे तुम्हारे लिए नियत हैं,”
यह याहवेह की वाणी है.
44“वह, जो आतंक से बचकर भागेगा,
वह गड्ढे में जा गिरेगा,
वह, जो गड्ढे से बाहर निकल आएगा
फंदे में जा फंसेगा;
क्योंकि मैं मोआब पर
दंड का वर्ष ले आऊंगा,”
यह याहवेह की वाणी है.
45“हेशबोन की छाया में
निर्बल शरणार्थी जा ठहरेंगे;
क्योंकि हेशबोन में से अग्नि फैल रही है,
तथा सीहोन के मध्य से लपटें.
उसने मोआब के माथे को भस्म कर डाला है,
साथ ही उनके कपाल भी, जो युद्ध में आनंद ले रहे थे.
46धिक्कार है तुम पर मोआब!
खेमोशवासी नष्ट हो चुके हैं;
क्योंकि तुम्हारे पुत्रों को बंदी बना लिया गया है
और तुम्हारी पुत्रियां भी बन्दीत्व में चली गई हैं.
47“फिर भी मैं मोआब की समृद्धि
अंतिम दिनों में लौटा दूंगा,”
यह याहवेह की वाणी है.
मोआब का दंड इतना ही होगा.
वर्तमान में चयनित:
येरेमियाह 48: HSS
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
The Holy Bible, Hindi Contemporary Version
Copyright © 1978, 2009, 2016, 2019 by Biblica, Inc.®
Used by permission of Biblica, Inc.® All rights reserved worldwide.
पवित्र बाइबिल, हिंदी समकालीन संस्करण
© 1978, 2009, 2016, 2019 Biblica, Inc.®
Biblica, Inc.® की अनुमति से उपयोग किया जाता है. दुनिया भर में आरक्षित सभी अधिकार.