मत्तियाह 1
1
येशु की वंशावली
1अब्राहाम की संतान, दावीद के वंशज येशु मसीह की वंशावली:
2अब्राहाम से यित्सहाक,
यित्सहाक से याकोब,
याकोब से यहूदाह तथा उनके भाई पैदा हुए,
3तामार द्वारा यहूदाह से फ़ारेस तथा ज़ारा पैदा हुए,
फ़ारेस से हेज़रोन,
हेज़रोन से हाराम,
4हाराम से अम्मीनादाब,
अम्मीनादाब से नाहश्शोन,
नाहश्शोन से सलमोन,
5सलमोन और राहाब से बोअज़,
बोअज़ और रूथ से ओबेद,
ओबेद से यिशै तथा
6यिशै से राजा दावीद पैदा हुए.
दावीद और उरियाह की विधवा से शलोमोन पैदा हुए,
7शलोमोन से रोबोआम,
रोबोआम से अबीयाह,
अबीयाह से आसफ,
8आसफ से यहोशाफ़ात,
यहोशाफ़ात से येहोराम,
येहोराम से उज्जियाह,
9उज्जियाह से योथाम,
योथाम से आख़ाज़,
आख़ाज़ से हेज़ेकिया,
10हेज़ेकिया से मनश्शेह,
मनश्शेह से अमोन,
अमोन से योशियाह,
11योशियाह से बाबेल पहुंचने के समय यख़ोनिया#1:11 यख़ोनिया अथवा यहोइयाखिन वचन 12 में भी तथा उसके भाई पैदा हुए.
12बाबेल पहुंचने के बाद:
यख़ोनिया से सलाथिएल पैदा हुए,
सलाथिएल से ज़ेरोबाबेल,
13ज़ेरोबाबेल से अबीहूद,
अबीहूद से एलियाकिम,
एलियाकिम से आज़ोर,
14आज़ोर से सादोक,
सादोक से आख़िम,
आख़िम से एलिहूद,
15एलिहूद से एलियाज़र,
एलियाज़र से मत्थान,
मत्थान से याकोब,
16और याकोब से योसेफ़ पैदा हुए, जिन्होंने मरियम से विवाह किया, जिनके द्वारा येशु, जिन्हें मसीह कहा जाता है पैदा हुए.
17अब्राहाम से लेकर दावीद तक कुल चौदह पीढ़ियां, दावीद से बाबेल पहुंचने तक चौदह तथा बाबेल पहुंचने से मसीह#1:17 मसीह इब्री और इसका यूनानी रूप ख्रिस्त के अर्थ अभिषिक्त तक चौदह पीढ़ियां हुईं.
मसीह येशु का जन्म
18मसीह येशु का जन्म इस प्रकार हुआ: उनकी माता मरियम का विवाह योसेफ़ से तय हो चुका था किंतु इससे पहले कि उनमें सहवास होता, यह मालूम हुआ कि मरियम गर्भवती हैं—यह गर्भ पवित्र आत्मा द्वारा था. 19उनके पति योसेफ़ एक धर्मी पुरुष थे. वे नहीं चाहते थे कि मरियम को किसी प्रकार से लज्जित होना पड़े. इसलिये उन्होंने किसी पर प्रकट किए बिना मरियम को त्याग देने का निर्णय किया.
20किंतु जब उन्होंने यह निश्चय कर लिया, प्रभु के एक दूत ने स्वप्न में प्रकट हो उनसे कहा, “योसेफ़, दावीद के वंशज! मरियम को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकारने में डरो मत; क्योंकि, जो उनके गर्भ में हैं, वह पवित्र आत्मा से हैं. 21वह एक पुत्र को जन्म देंगी. तुम उनका नाम येशु रखना क्योंकि वह अपने लोगों को उनके पापों से उद्धार देंगे.”#1:21 इब्री स्वरूप यहोशू का यूनानी रूप येशु इसका अर्थ है “याहवेह उद्धार प्रदाता हैं.”
22यह सब इसलिये घटित हुआ कि भविष्यवक्ता के माध्यम से कहा गया प्रभु का यह वचन पूरा हो जाए: 23“एक कुंवारी कन्या गर्भधारण करेगी, पुत्र को जन्म देगी और उसे इम्मानुएल नाम से पुकारा जायेगा.” इम्मानुएल का अर्थ है परमेश्वर हमारे साथ.#1:23 यशा 7:14
24जागने पर योसेफ़ ने वैसा ही किया जैसा प्रभु के दूत ने उन्हें आज्ञा दी थी—उन्होंने मरियम को पत्नी के रूप में स्वीकार किया, 25किंतु पुत्र-जन्म तक उनका कौमार्य#1:25 कौमार्य कुंवारी होने की अवस्था सुरक्षित रखा और उन्होंने पुत्र का नाम येशु रखा.
वर्तमान में चयनित:
मत्तियाह 1: HSS
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
The Holy Bible, Hindi Contemporary Version
Copyright © 1978, 2009, 2016, 2019 by Biblica, Inc.®
Used by permission of Biblica, Inc.® All rights reserved worldwide.
पवित्र बाइबिल, हिंदी समकालीन संस्करण
© 1978, 2009, 2016, 2019 Biblica, Inc.®
Biblica, Inc.® की अनुमति से उपयोग किया जाता है. दुनिया भर में आरक्षित सभी अधिकार.