सूक्ति संग्रह 30
30
आगूर द्वारा प्रस्तुत नीति सूत्र
1याकेह के पुत्र आगूर का वक्तव्य—एक प्रकाशन ईथिएल के लिए.
इस मनुष्य की घोषणा—ईथिएल और उकाल के लिए:
2निःसंदेह, मैं इन्सान नहीं, जानवर जैसा हूं;
मनुष्य के समान समझने की क्षमता भी खो चुका हूं.
3न तो मैं ज्ञान प्राप्त कर सका हूं,
और न ही मुझमें महा पवित्र परमेश्वर को समझने की कोई क्षमता शेष रह गई है.
4कौन है, जो स्वर्ग में चढ़कर फिर उतर आया है?
किसने वायु को अपनी मुट्ठी में एकत्र कर रखा है?
किसने महासागर को वस्त्र में बांधकर रखा है?
किसने पृथ्वी की सीमाएं स्थापित कर दी हैं?
क्या है उनका नाम और क्या है उनके पुत्र का नाम?
यदि आप जानते हैं! तो मुझे बता दीजिए.
5“परमेश्वर का हर एक वचन प्रामाणिक एवं सत्य है;
वही उनके लिए ढाल समान हैं जो उनमें आश्रय लेते हैं.
6उनके वक्तव्य में कुछ भी न जोड़ा जाए ऐसा न हो कि तुम्हें उनकी फटकार सुननी पड़े और तुम झूठ प्रमाणित हो जाओ.
7“अपनी मृत्यु के पूर्व मैं आपसे दो आग्रह कर रहा हूं;
मुझे इनसे वंचित न कीजिए.
8मुझसे वह सब अत्यंत दूर कर दीजिए, जो झूठ है, असत्य है;
न तो मुझे निर्धनता में डालिए और न मुझे धन दीजिए,
मात्र मुझे उतना ही भोजन प्रदान कीजिए, जितना आवश्यक है.
9ऐसा न हो कि सम्पन्नता में मैं आपका त्याग ही कर दूं
और कहने लगूं, ‘कौन है यह याहवेह?’
अथवा ऐसा न हो कि निर्धनता की स्थिति में मैं चोरी करने के लिए बाध्य हो जाऊं,
और मेरे परमेश्वर के नाम को कलंकित कर बैठूं.
10“किसी सेवक के विरुद्ध उसके स्वामी के कान न भरना,
ऐसा न हो कि वह सेवक तुम्हें शाप दे और तुम्हीं दोषी पाए जाओ.
11“एक पीढ़ी ऐसी है, जो अपने ही पिता को शाप देती है,
तथा उनके मुख से उनकी माता के लिए कोई भी धन्य उद्गार नहीं निकलते;
12कुछ की दृष्टि में उनका अपना चालचलन शुद्ध होता है
किंतु वस्तुतः उनकी अपनी ही मलिनता से वे धुले हुए नहीं होते है;
13एक और समूह ऐसा है,
आंखें गर्व से चढ़ी हुई तथा उन्नत भौंहें;
14कुछ वे हैं, जिनके दांत तलवार समान
तथा जबड़ा चाकू समान हैं,
कि पृथ्वी से उत्पीड़ितों को
तथा निर्धनों को मनुष्यों के मध्य में से लेकर निगल जाएं.
15“जोंक की दो बेटियां हैं.
जो चिल्लाकर कहती हैं, ‘और दो! और दो!’
“तीन वस्तुएं असंतुष्ट ही रहती है,
वस्तुतः चार कभी नहीं कहती, ‘अब बस करो!’:
16अधोलोक तथा
बांझ की कोख;
भूमि, जो जल से कभी तृप्त नहीं होती,
और अग्नि, जो कभी नहीं कहती, ‘बस!’
17“वह नेत्र, जो अपने पिता का अनादर करते हैं,
तथा जिसके लिए माता का आज्ञापालन घृणास्पद है,
घाटी के कौवों द्वारा नोच-नोच कर निकाल लिया जाएगा,
तथा गिद्धों का आहार हो जाएगा.
18“तीन वस्तुएं मेरे लिए अत्यंत विस्मयकारी हैं,
वस्तुतः चार, जो मेरी समझ से सर्वथा परे हैं:
19आकाश में गरुड़ की उड़ान,
चट्टान पर सर्प का रेंगना,
महासागर पर जलयान का आगे बढ़ना,
तथा पुरुष और स्त्री का पारस्परिक संबंध.
20“व्यभिचारिणी स्त्री की चाल यह होती है:
संभोग के बाद वह कहती है, ‘क्या विसंगत किया है मैंने.’
मानो उसने भोजन करके अपना मुख पोंछ लिया हो.
21“तीन परिस्थितियां ऐसी हैं, जिनमें पृथ्वी तक कांप उठती है;
वस्तुतः चार इसे असहाय हैं:
22दास का राजा बन जाना,
मूर्ख व्यक्ति का छक कर भोजन करना,
23पूर्णतः घिनौनी स्त्री का विवाह हो जाना
तथा दासी का स्वामिनी का स्थान ले लेना.
24“पृथ्वी पर चार प्राणी ऐसे हैं, जो आकार में तो छोटे हैं,
किंतु हैं अत्यंत बुद्धिमान:
25चीटियों की गणना सशक्त प्राणियों में नहीं की जाती,
फिर भी उनकी भोजन की इच्छा ग्रीष्मकाल में भी समाप्त नहीं होती;
26चट्टानों के निवासी बिज्जू सशक्त प्राणी नहीं होते,
किंतु वे अपना आश्रय चट्टानों में बना लेते हैं;
27अरबेह टिड्डियों का कोई शासक नहीं होता,
फिर भी वे सैन्य दल के समान पंक्तियों में आगे बढ़ती हैं;
28छिपकली, जो हाथ से पकड़े जाने योग्य लघु प्राणी है,
किंतु इसका प्रवेश राजमहलों तक में होता है.
29“तीन हैं, जिनके चलने की शैली अत्यंत भव्य है,
चार की गति अत्यंत प्रभावशाली है:
30सिंह, जो सभी प्राणियों में सबसे अधिक शक्तिमान है, वह किसी के कारण पीछे नहीं हटता;
31गर्वीली चाल चलता हुआ मुर्ग,
बकरा,
तथा अपनी सेना के साथ आगे बढ़ता हुआ राजा.
32“यदि तुम आत्मप्रशंसा की मूर्खता कर बैठे हो,
अथवा तुमने कोई षड़्यंत्र गढ़ा है,
तो अपना हाथ अपने मुख पर रख लो!
33जिस प्रकार दूध के मंथन से मक्खन तैयार होता है,
और नाक पर घूंसे के प्रहार से रक्त निकलता है,
उसी प्रकार क्रोध को भड़काने से कलह उत्पन्न होता है.”
वर्तमान में चयनित:
सूक्ति संग्रह 30: HSS
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
The Holy Bible, Hindi Contemporary Version
Copyright © 1978, 2009, 2016, 2019 by Biblica, Inc.®
Used by permission of Biblica, Inc.® All rights reserved worldwide.
पवित्र बाइबिल, हिंदी समकालीन संस्करण
© 1978, 2009, 2016, 2019 Biblica, Inc.®
Biblica, Inc.® की अनुमति से उपयोग किया जाता है. दुनिया भर में आरक्षित सभी अधिकार.