2 थिस्सलुनीकियों 3
3
हमारे लिए प्रार्थना कीजिये
1भाइयो और बहिनो! अन्त में यह: आप हमारे लिए प्रार्थना करें जिससे प्रभु का वचन शीघ्र ही फैल जाये तथा सब जगह सम्मान के साथ स्वीकार किया जाए। जैसा कि आप लोगों के बीच में हुआ है;#कुल 4:3; 1 थिस 5:25 2और यह भी कि टेढ़े तथा दुष्ट लोगों से हम बच निकलें, क्योंकि सभी विश्वासी नहीं हैं। 3परन्तु प्रभु विश्वसनीय#3:3 अथवा, “सत्यप्रतिज्ञ”। है। वह आप लोगों को सुदृढ़ बनाये रखेगा और बुराई से#3:3 अथवा, “बुरे व्यक्ति से, दुष्ट शैतान से” आपकी रक्षा करेगा।#1 थिस 5:24 4हम को, प्रभु में, आप लोगों पर पूरा भरोसा है कि आप हमारे आदेशों का पालन कर रहे हैं और करते रहेंगे।#1 थिस 4:10; गल 5:10; 2 कुर 7:16 5प्रभु परमेश्वर#3:5 अथवा, “प्रभु येशु आपके हृदय को परमेश्वर के प्रेम...” आपके हृदय को ईश्वरीय प्रेम तथा मसीह के धैर्य की ओर अभिमुख करे।
परिश्रम की रोटी
6प्यारो#3:6 मूल में “भाइयो”! हम आप को अपने प्रभु येशु मसीह के नाम पर आदेश देते हैं कि आप उन भाई-बहिनों से अलग रहें, जो काम नहीं करते और उस परम्परा के अनुसार नहीं चलते, जो आप लोगों को हम से प्राप्त हुई है।#मत 18:17; रोम 16:17; 1 थिस 5:14; 4:1 7आप लोगों को हमारा अनुकरण कैसा करना चाहिए- आप यह स्वयं जानते हैं। आपके बीच रहते समय हम अकर्मण्य नहीं थे।T#1 थिस 2:1; 1:6; फिल 3:17 8हमने किसी के यहाँ मुफ्त में रोटी नहीं खायी, बल्कि हम कठोर परिश्रम से रात-दिन काम करते रहे ताकि आप लोगों में से किसी के लिए भी भार न बनें।#1 कुर 4:12; 1 थिस 2:9
9हमें इसका अधिकार नहीं था-ऐसी बात नहीं है, बल्कि हम आपके सामने एक आदर्श रखना चाहते थे, जिसका आप अनुकरण कर सकें।#1 कुर 4:16; मत 10:10; 1 थिस 1:6-7 10आप के बीच रहते समय हमने आप को यह नियम दिया: यदि कोई काम करना न चाहे, तो वह खाने भी न पाए।#उत 3:19; 1 थिस 3:4; 4:11 11अब हमारे सुनने में आता है कि आप में से कुछ लोग आलस्य का जीवन बिताते हैं। वे स्वयं काम नहीं करते और दूसरों के काम में बाधा डालते हैं।#1 थिस 5:14 12हम ऐसे लोगों को प्रभु येशु मसीह के नाम पर यह आदेश देते हैं और उन से अनुरोध करते हैं कि वे चुपचाप काम करते रहें और अपनी कमाई की रोटी खायें।#1 थिस 4:11
13भाइयो और बहिनो! आप लोग भलाई करते हुए हिम्मत न हारें।#गल 6:9 14यदि कोई इस पत्र में बताई गई हमारी बातों को न माने, तो उस पर नजर रखें और उससे सम्बन्ध तोड़ लें, जिससे वह अपने आचरण पर लज्जित हो।#1 कुर 5:9,11 15फिर भी आप उसके साथ शत्रु-जैसा व्यवहार नहीं करें, बल्कि उसे भाई अथवा बहिन की तरह समझायें।#1 थिस 5:13-14
उपसंहार
16शान्ति का प्रभु स्वयं आप लोगों को हर समय और हर प्रकार शान्ति प्रदान करता रहे! प्रभु आप सब के साथ हो!#1 थिस 5:23
17मैं-पौलुस अपने हाथ से यह नमस्कार लिख रहा हूँ। यह मेरे सब पत्रों की पहचान है। मैं इसी प्रकार लिखता हूँ।#1 कुर 16:21
18हमारे प्रभु येशु मसीह की कृपा आप सब पर बनी रहे!
वर्तमान में चयनित:
2 थिस्सलुनीकियों 3: HINCLBSI
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.