आमोस 7

7
विनाश के तीन दृश्‍य
1स्‍वामी प्रभु ने मुझे यह दृश्‍य दिखाया: जब राजा के चारे की फसल के बाद रबी फसल में अंकुर फूटने लगे, तब टिड्डी-दल उन पर छा गया। 2जब टिड्डियाँ भूमि की घास-पात को चट कर गई तब मैंने कहा, ‘ओ स्‍वामी-प्रभु! कृपया क्षमा कर। इस विनाश के बाद याकूब कैसे खड़ा हो सकेगा? वह बहुत छोटा है।’#यिर 18:20
3विनाश के सम्‍बन्‍ध में प्रभु को पश्‍चात्ताप हुआ। स्‍वामी-प्रभु ने कहा, ‘अब ऐसा न होगा।’#योए 1:4
4स्‍वामी-प्रभु ने मुझे यह दृश्‍य दिखाया: मैंने देखा कि प्रभु दण्‍ड देने के लिए आग को बुला रहा है। आग ने अतल सागर को सुखा दिया। तब वह भूमि को भस्‍म करने लगी।
5मैंने कहा, ‘ओ स्‍वामी-प्रभु! कृपया, दण्‍ड देना रोक दे। इस विनाश के बाद याकूब कैसे खड़ा हो सकेगा? वह बहुत छोटा है।’
6विनाश के सम्‍बन्‍ध में प्रभु को पश्‍चात्ताप हुआ। स्‍वामी-प्रभु ने कहा, ‘अब यह भी न होगा।’
7स्‍वामी-प्रभु ने मुझे यह दृश्‍य दिखाया: मैंने देखा कि स्‍वामी एक ऊंची दीवार#7:7 अक्षरश: ‘साहुल की दीवार’ अथवा ‘टिन धातु की दीवार’। के पास खड़ा है। उसके हाथ में साहुल है।#यश 30:13; शोक 2:8 8प्रभु ने मुझसे पूछा, ‘आमोस, तू क्‍या देख रहा है?’ मैंने उत्तर दिया, ‘एक साहुल।’ तब स्‍वामी ने कहा, ‘देख, मैं अपने निज लोग इस्राएल की सीधाई नापने के लिए साहुल लगाऊंगा। अब मैं उन्‍हें बिना दण्‍ड दिए नहीं छोड़ूंगा। 9इसहाक की पहाड़ी शिखर की वेदियाँ उजड़ जाएंगी। इस्राएल के पवित्र स्‍थान खण्‍डहर बन जाएंगे। मैं हाथ में तलवार ले यारोबआम राजवंश के विरुद्ध खड़ा होऊंगा।’#2 रा 15:10
नबी आमोस और पुरोहित अमस्‍याह
10बेत-एल की वेदी के पुरोहित अमस्‍याह ने राजा यारोबआम के पास यह सन्‍देश भेजा, ‘आमोस आपके विरुद्ध इस्राएल प्रदेश के लोगों में षड्‍यन्‍त्र रच रहा है। अब देश उसके शब्‍दों को और अधिक नहीं सह सकता।#2 रा 14:23 11आमोस यों कहता है: “यारोबआम तलवार से मृत्‍यु के घाट उतारा जाएगा। इस्राएली निस्‍सन्‍देह अपने देश से निष्‍कासित होंगे।” ’
12अमस्‍याह ने आमोस से कहा, ‘द्रष्‍टा, अपना प्राण बचाकर यहूदा प्रदेश भाग जा। वहीं अपना गुजारा करना और वहीं नबूवत करना। 13बेत-एल की वेदी राज-वेदी है। यह इस्राएल राज्‍य का राज्‍य-मन्‍दिर है। यहाँ फिर कभी नबूवत मत करना।’#आमो 2:12
14आमोस ने अमस्‍याह को यह उतर दिया, ‘न तो मैं नबी था, और न नबी का पुत्र#7:14 अथवा ‘न तो मैं नबी हूँ, और न नबी दल का सदस्‍य’ मैं मात्र एक चरवाहा था, और गूलर वृक्षों के फल इकट्ठा कर उन्‍हें बेचता था।#आमो 1:1; 3:8; 2 रा 2:5; जक 13:5 15मैं रेवड़ को चराता था। प्रभु ने मुझे अपना नबी बनाने के लिए वहां से चुना। उसने मुझे यह आदेश दिया, “जा, मेरे लोग इस्राएलियों का नबी बन।”
16‘अब तुम प्रभु का यह संदेश सुनो:
तुमने मुझसे यह कहा कि
मैं इस्राएलियों को नबूवत नहीं सुनाऊं,
मैं इसहाक वंशियों के विरुद्ध प्रवचन नहीं
सुनाऊं।
17अत: प्रभु यों कहता है:
तेरी पत्‍नी इस नगर में वेश्‍या बनेगी।
तेरे पुत्रों और पुत्रियों का तलवार से वध
किया जाएगा।
तेरी भूमि को डोरी से नापकर आपस में बांट
लिया जाएगा।
तू स्‍वयं अपवित्र देश में मरेगा।
इस्राएली निस्‍सन्‍देह अपने देश से निष्‍कासित
होंगे।” ’

वर्तमान में चयनित:

आमोस 7: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in