कुलुस्सियों 4

4
1स्‍वामियो! आप यह जान कर अपने दासों के साथ न्‍यायपूर्ण और उचित व्‍यवहार करें कि स्‍वर्ग में आप के भी एक स्‍वामी हैं।#लेव 25:43,53
प्रार्थना करें
2आप लोग सजग हो कर प्रार्थना और धन्‍यवाद में लगे रहें।#1 थिस 5:17; इफ 6:18; फिल 4:6 3आप हमारे लिए भी प्रार्थना करें, जिससे परमेश्‍वर शुभ-सन्‍देश सुनाने को हमारे लिए द्वार खोल दे और मसीह का रहस्‍य, जिस के लिए मैं अभी बेड़ियों से जकड़ा हुआ हूँ, घोषित करने का सुअवसर प्रदान करे।#रोम 15:30; इफ 6:18-19; 2 थिस 3:1; 1 कुर 16:9 4आप प्रार्थना करें, जिससे मैं इस रहस्‍य को उपयुक्‍त शब्‍दों में प्रकट कर सकूँ।#इफ 6:20
दूसरों के साथ उचित व्‍यवहार
5आप बाहरवालों के साथ बुद्धिमानी से व्‍यवहार करें। वर्तमान समय से पूरा-पूरा लाभ उठायें।#इफ 5:15-16; 1 थिस 4:12 6आपकी बातचीत सदा मनोहर और सुरुचिपूर्ण#4:6 अक्षरश:, “सलोनी” हो और आप प्रत्‍येक को समुचित उत्तर देना सीखें।#इफ 4:29; मक 9:50; 1 पत 3:15; प्रज्ञ 8:12
अन्‍तिम अभिवादन
7विश्‍वस्‍त धर्मसेवक और प्रभु की सेवा में मेरे साथी, हमारे प्रिय भाई तुखिकुस आप लोगों को मेरे विषय में सब बातें बतायेंगे।#इफ 6:21 8मैं उन्‍हें आप लोगों के पास इसलिए भेज रहा हूँ कि आप हमारे विषय में पूरा समाचार जानें और इसलिए भी कि आप को प्रोत्‍साहन दें।#इफ 6:22 9इनके साथ आपके देशवासी, हमारे विश्‍वस्‍त और प्रिय भाई उनेसिमुस भी जा रहे हैं। ये दोनों आप लोगों को यहाँ का पूरा हाल बतायेंगे।#फिले 10
10अरिस्‍तर्खुस, जो मेरे साथ कैदी हैं, और बरनबास का भांजा मारकुस आप लोगों को नमस्‍कार कहते हैं। मारकुस के विषय में आप को अनुदेश मिल चुके हैं। यदि वह आप लोगों के यहाँ आयें, तो उनका स्‍वागत करें।#प्रे 19:29; 27:2; 18:27 11यहोशुअ#4:11 अथवा, “येशु” उपनाम यूस्‍तुस भी आप लोगों को नमस्‍कार कहते हैं। खतनेवाले भाइयों में से ये तीन ही परमेश्‍वर के राज्‍य के लिए मेरे साथ काम कर रहे हैं। इन से मुझे बड़ी सान्‍त्‍वना मिली है। 12आपके देशवासी इपफ्रास आप लोगों को नमस्‍कार कहते हैं। येशु मसीह के यह सेवक निरन्‍तर आप लोगों के लिए संघर्षमय प्रार्थना करते हैं, जिससे आप लोग सब बातों में परमेश्‍वर की इच्‍छा पूर्ण रूप से पूरी करने में सुदृढ़ बने रहें।#कुल 1:7 13मैं इनके विषय में यह साक्षी दे सकता हूँ कि यह आप लोगों के लिए और लौदीकिया तथा हियेरापुलिस के निवासियों के लिए बहुत कष्‍ट उठा रहे हैं। 14प्रिय वैद्य लूकस और देमास आप लोगों को नमस्‍कार कहते हैं।#2 तिम 4:10-11; फिले 24
15लौदीकिया के भाई-बहिनों को नमस्‍कार। बहिन नुम्‍फा और उनके घर में एकत्र होने वाली कलीसिया को नमस्‍कार। 16जब यह पत्र आप लोगों के यहाँ पढ़ कर सुनाया जा चुकेगा, तब आप ऐसा प्रबन्‍ध करें कि यह लौदीकिया नगर की कलीसिया में भी पढ़कर सुनाया जाये और लौदीकिया की कलीसिया के नाम लिखा हुआ पत्र आप लोग भी पढ़ें। 17आप लोग भाई अर्खिप्‍पुस से यह कहें, “जो धर्मसेवा आप को प्रभु के नाम पर सौंपी गयी है, उसे अच्‍छी तरह पूरा करने का ध्‍यान रखिए।”#फिले 2
18यह नमस्‍कार पौलुस का है- यह मेरे अपने हाथ का लिखा हुआ है। मेरी बेड़ियाँ याद रखें। आप लोगों पर कृपा बनी रहे!#1 कुर 16:21; 2 थिस 3:17

वर्तमान में चयनित:

कुलुस्सियों 4: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in