दानिएल 5:27-31

दानिएल 5:27-31 HINCLBSI

“तकेल” अर्थात् तौला हुआ; तुम कसौटी रूपी तराजू पर तौले गए, और हल्‍के सिद्ध हुए। “परेस” अर्थात् बांटा हुआ; तुम्‍हारा राज्‍य मादी और फारसी कौमों के मध्‍य बांटकर उनको दे दिया गया।’ यह सुनते ही बेलशस्‍सर ने आदेश दिया कि दानिएल को राजसी वस्‍त्र पहिनाया जाए, उनके गले में सोने की माला डाली जाए। राजा के आदेश का पालन किया गया। बेबीलोन में घोषणा की गई कि दानिएल राज्‍य के तीसरे प्रमुख शासक हैं। किसी ने उसी रात को कसदी कौम के राजा बेलशस्‍सर की हत्‍या कर दी, और उसका राज्‍य मादी कौम के दारा को प्राप्‍त हो गया। उस समय दारा की उम्र लगभग बासठ वर्ष की थी।

निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो दानिएल 5:27-31 से संबंधित हैं