दानिएल 5:27-31

दानिएल 5:27-31 पवित्र बाइबल (HERV)

तकेल : अर्थात् तराजू पर तुझे तोल लिया गया है और तू पूरा नहीं उतरा है। ऊपर्सीन : अर्थात् तुझसे तेरा राज्य छीना जा रहा है और उसका बंटवारा हो रहा है। यह राज्य मादियों और फारसियों के लोगों को दे दिया जायेगा।” इसके बाद बेलशस्सर ने आज्ञा दी कि दानिय्येल को बैंगनी वेशभूषा पहनायी जाये। उसके गले में सोने का हार पहना दिया जाये और यह घोषणा कर दी गयी कि वह राज्य का तीसरा सबसे बड़ा शासक होगा। उसी रात बाबुल की प्रजा के स्वामी राजा बेलशस्सर का वध कर दिया गया। मादे का रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम दारा था और जिसकी आयु कोई बासठ वर्ष की थी, वहाँ का नया राजा बना।

दानिएल 5:27-31 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)

“तकेल” अर्थात् तौला हुआ; तुम कसौटी रूपी तराजू पर तौले गए, और हल्‍के सिद्ध हुए। “परेस” अर्थात् बांटा हुआ; तुम्‍हारा राज्‍य मादी और फारसी कौमों के मध्‍य बांटकर उनको दे दिया गया।’ यह सुनते ही बेलशस्‍सर ने आदेश दिया कि दानिएल को राजसी वस्‍त्र पहिनाया जाए, उनके गले में सोने की माला डाली जाए। राजा के आदेश का पालन किया गया। बेबीलोन में घोषणा की गई कि दानिएल राज्‍य के तीसरे प्रमुख शासक हैं। किसी ने उसी रात को कसदी कौम के राजा बेलशस्‍सर की हत्‍या कर दी, और उसका राज्‍य मादी कौम के दारा को प्राप्‍त हो गया। उस समय दारा की उम्र लगभग बासठ वर्ष की थी।