यशायाह 25

25
प्रभु की कृपा के लिए स्‍तुतिगान
1हे प्रभु, तू ही मेरा परमेश्‍वर है;
मैं तुझे सराहूंगा,
मैं तेरे नाम का गुणगान करूंगा।
तूने अद्भुत कार्य किए हैं,
तूने अपनी योजनाएं पूर्ण की हैं,
जो आरम्‍भ से बनी थीं,
जो विश्‍वस्‍त और निश्‍चयपूर्ण थीं।
2तूने नगर को खण्‍डहरों का ढेर बना दिया;
किलाबन्‍द नगर को खण्‍डहर कर दिया।
विदेशियों के महलों का नगर,
अब नगर नहीं रहा।
उसका पुनर्निर्माण अब कभी नहीं होगा।
3इसलिए शक्‍तिशाली कौमें तेरी महिमा करेंगी,
खूंखार राष्‍ट्रों के नगर तुझसे डरेंगे।
4तू गरीबों का सुदृढ़ आश्रय रहा है;
तू संकट में पड़े निर्धन का सहारा रहा है।
तू तूफान से रक्षा करनेवाला शरण-स्‍थल,
ग्रीष्‍म-ताप से बचानेवाली शीतल छाया है।
निर्दयी जन का फूत्‍कार
उस तूफान के झोंके-सा है,
जो दीवार से टकराता है;
5वह शुष्‍क स्‍थान की ताप के समान है।
तू विदेशियों की अहंकारपूर्ण उिक्‍तयों का
शमन करता है;
जैसे बदली में गर्मी कम हो जाती है
वैसे ही निर्दयी का अहंकार-गान
शान्‍त हो गया।
6स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु सियोन पर्वत पर
सब जातियों के लिए महाभोज तैयार करेगा,
जिस में छप्‍पन व्‍यंजन,
शुद्ध किया हुआ अंगूर का रस होगा;
जिसमें स्‍निग्‍ध भोजन,
और पुराने अंगूर रस के पेय होंगे।#मत 8:11; यो 6:54
7प्रभु इसी पर्वत पर
उस आवरण को नष्‍ट कर देगा,
जो समस्‍त जातियों पर छाया हुआ है;
वह उस परदे को हटा देगा,
जो सब राष्‍ट्रों पर पड़ा हुआ है।
8वह सदा के लिए मृत्‍यु को समाप्‍त कर देगा,
प्रभु, स्‍वामी
सबकी आंखों के आंसू पोंछ डालेगा।
वह अपने निज लोगों के कलंक को
समस्‍त पृथ्‍वी से दूर कर देगा;
प्रभु ने यह कहा है।#हो 13:14; 1 कुर 15:54; प्रक 7:17
9उस दिन लोग यह कहेंगे,
“देखो, यही है हमारा परमेश्‍वर;
हमने इसकी ही प्रतीक्षा की थी
कि वह हमें बचाएगा।
यही प्रभु है,
हमने इसकी ही प्रतीक्षा की थी।
आओ, हम उसके उद्धार के कारण
आनन्‍द मनाएँ, हर्षित हों।”
10प्रभु का वरदहस्‍त#25:10 अथवा, ‘वरदान देनेवाला हाथ’
इसी पर्वत पर रहेगा;
वह सियोन पर्वत की रक्षा करेगा;
किन्‍तु मोआबी कौम
अपने देश में रौंद दी जाएगी,
जैसे घास का तिनका
गोबर के गड्ढे में रौंदा जाता है।#यश 15—16
11जैसे तैराक तैरने के लिए
अपने हाथ फैलाता है,
मोआब भी अपने हाथ फैलाएगा;
परन्‍तु प्रभु उसके गर्व को चूर-चूर करेगा,
उसकी हर चाल को विफल करेगा।
12उसकी ऊंची-ऊंची सुदृढ़ दीवारों को
प्रभु नीचे गिरा देगा;
वह उनको भूमि पर ध्‍वस्‍त करेगा,
वह उनको मिट्टी में मिला देगा

वर्तमान में चयनित:

यशायाह 25: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in