यशायाह 39
39
बेबीलोन के दूतों का आगमन
1इन्हीं दिनों में बेबीलोन के राजा मरोदख-बलअदान ने, जो बलअदान का पुत्र था, पत्रों और उपहारों के साथ अपने दूतों को हिजकियाह के पास भेजा। उसने सुना था कि हिजकियाह अस्वस्थ था, और अब स्वस्थ हो गया है।#2 रा 20:12-19; 2 इत 32:31 2हिजकियाह दूतों को देखकर आनन्दित हुआ। उसने उनको अपना सब कोष दिखाया: चांदी, सोना, मसाले, कीमती तेल, और अस्त्र-शस्त्र। वस्तुत: उसने अपने भण्डारगृहों में उपलब्ध सब कुछ दूतों को दिखाया। उसके महल और राज्य में ऐसा कुछ न रहा जिसको हिजकियाह ने उन्हें न दिखाया हो।
3नबी यशायाह राजा हिजकियाह के पास गए। उन्होंने राजा से पूछा, “इन लोगों ने आपसे क्या कहा है? ये किस देश से आपके पास आए हैं?” हिजकियाह ने कहा, “ये दूर देश से, बेबीलोन से आए हैं।” 4नबी यशायाह ने फिर पूछा, “इन्होंने आपके महल में क्या-क्या देखा?” हिजकियाह ने उत्तर दिया, “सब कुछ जो मेरे महल में है, वह उन्होंने देखा। मेरे भण्डारगृहों में एक भी ऐसी वस्तु नहीं रही, जो मैंने उनको नहीं दिखाई।”
5यशायाह ने हिजकियाह से कहा, “स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु का वचन सुनो: 6देख, वह समय आ रहा है, जब तेरे महल का सब माल-असबाब, आज के दिन तक तेरे पूर्वजों द्वारा एकत्र की गई समस्त धन-सम्पत्ति बेबीलोन देश को चली जाएगी। कुछ भी नहीं बचेगा, प्रभु यह कहता है। 7तुझसे उत्पन्न तेरे पुत्र बन्दी बनाकर ले जाए जाएंगे। वे बेबीलोन के राजा के महल में खोजा बनेंगे।” #2 रा 24:12; दान 1:2 8हिजकियाह ने यशायाह से कहा, “प्रभु का यह वचन, जो तुमने मुझसे कहा, अच्छा है।” वह यह सोचता था, “यदि मेरे जीवन-काल में शान्ति और सुरक्षा बनी रहती है तो क्या बुरा है!”
वर्तमान में चयनित:
यशायाह 39: HINCLBSI
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
यशायाह 39
39
बेबीलोन के दूतों का आगमन
1इन्हीं दिनों में बेबीलोन के राजा मरोदख-बलअदान ने, जो बलअदान का पुत्र था, पत्रों और उपहारों के साथ अपने दूतों को हिजकियाह के पास भेजा। उसने सुना था कि हिजकियाह अस्वस्थ था, और अब स्वस्थ हो गया है।#2 रा 20:12-19; 2 इत 32:31 2हिजकियाह दूतों को देखकर आनन्दित हुआ। उसने उनको अपना सब कोष दिखाया: चांदी, सोना, मसाले, कीमती तेल, और अस्त्र-शस्त्र। वस्तुत: उसने अपने भण्डारगृहों में उपलब्ध सब कुछ दूतों को दिखाया। उसके महल और राज्य में ऐसा कुछ न रहा जिसको हिजकियाह ने उन्हें न दिखाया हो।
3नबी यशायाह राजा हिजकियाह के पास गए। उन्होंने राजा से पूछा, “इन लोगों ने आपसे क्या कहा है? ये किस देश से आपके पास आए हैं?” हिजकियाह ने कहा, “ये दूर देश से, बेबीलोन से आए हैं।” 4नबी यशायाह ने फिर पूछा, “इन्होंने आपके महल में क्या-क्या देखा?” हिजकियाह ने उत्तर दिया, “सब कुछ जो मेरे महल में है, वह उन्होंने देखा। मेरे भण्डारगृहों में एक भी ऐसी वस्तु नहीं रही, जो मैंने उनको नहीं दिखाई।”
5यशायाह ने हिजकियाह से कहा, “स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु का वचन सुनो: 6देख, वह समय आ रहा है, जब तेरे महल का सब माल-असबाब, आज के दिन तक तेरे पूर्वजों द्वारा एकत्र की गई समस्त धन-सम्पत्ति बेबीलोन देश को चली जाएगी। कुछ भी नहीं बचेगा, प्रभु यह कहता है। 7तुझसे उत्पन्न तेरे पुत्र बन्दी बनाकर ले जाए जाएंगे। वे बेबीलोन के राजा के महल में खोजा बनेंगे।” #2 रा 24:12; दान 1:2 8हिजकियाह ने यशायाह से कहा, “प्रभु का यह वचन, जो तुमने मुझसे कहा, अच्छा है।” वह यह सोचता था, “यदि मेरे जीवन-काल में शान्ति और सुरक्षा बनी रहती है तो क्या बुरा है!”
वर्तमान में चयनित:
:
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.