मीका 5

5
1 # 5:1 मूल में, 4:14 ओ सैन्‍य-नगरी!
अब तू दीवार से घिर गई है,
शत्रुओं ने हमारे विरुद्ध घेराबन्‍दी की है।
वे छड़ी से इस्राएल के शासक के गाल पर
प्रहार करेंगे।
इस्राएल के नए राजा का जन्‍म
2‘ओ बेतलेहम एप्राता,
तू निस्‍सन्‍देह यहूदा प्रदेश के सब नगरों में#5:2 अक्षरश:, ‘यहूदा के वंशों में’
छोटा है;
पर तुझसे ही वह व्यक्‍ति निकलेगा,
जो मुझ-प्रभु के लिए इस्राएली राष्‍ट्र पर
शासन करेगा।
उसका उद्गम प्राचीन काल से,
पुराने जमाने से है।’#मत 2:6; यो 7:42
3जब तक गर्भवती स्‍त्री बालक को जन्‍म न देगी,
तब तक प्रभु इस्राएल को त्‍यागे रहेगा।
उसके पश्‍चात् शेष इस्राएली
अपने जाति-भाई-बहिनों के पास लौट
आएंगे।
4आनेवाला व्यक्‍ति प्रभु की सामर्थ्य से,
अपने प्रभु परमेश्‍वर के महान नाम से प्रकट
होगा और अपने रेवड़ को चराएगा।
इस्राएली सुरक्षित जीवन व्‍यतीत करेंगे,
क्‍योंकि वह पृथ्‍वी के सीमांतों तक
महान होगा।
5उसके आगमन से शान्‍ति का युग आरम्‍भ
होगा!
जब असीरियाई सेना हमारे देश पर
आक्रमण करेगी, हमारी भूमि को रौंदेगी
तब हम सात चरवाहों और जनता के
आठ नेताओं को उसके विरुद्ध भेजेंगे।
6वे असीरिया देश पर तलवार से,
राजा निमरोद के देश पर
नंगी तलवार से शासन करेंगे।
जब असीरियाई सेना हमारे देश पर शासन
करेगी, हमारी सीमा पर पैर रखेगी
तब वे#5:6 मूल में, ‘वह’ उसमें से हमें मुक्‍त करेंगे।#उत 10:8
7तब अनेक राष्‍ट्रों से घिरे हुए
शेष याकूब-वंशीय
प्रभु-प्रेषित ओस की बूंद के सदृश,
घास पर बरसती वर्षा के समान होंगे,
जो लोगों की पुकार की प्रतीक्षा नहीं करती,
जो मनुष्‍यों की राह नहीं देखती।
8तब अनेक राष्‍ट्रों से घिरे हुए,
अनेक देशों से घिरे हुए शेष याकूब-वंशीय
जंगल में जानवरों के राजा सिंह के समान
होंगे,
भेड़-बकरियों के मध्‍य जवान सिंह होंगे
जो जहां-जहां जाता है, वहां-वहां तहलका
मचाता है।
वह हर पशु को चीर-फाड़ देता है।
उसके हाथ से बचाने वाला कोई नहीं होता।
9इस्राएल अपने बैरियों पर हाथ उठाएगा;
उसके सब शत्रु नष्‍ट हो जाएंगे।
10प्रभु यों कहता है: ‘उस दिन मैं तेरे मध्‍य से
तेरे सब घोड़ों को मार डालूंगा,
तेरे सब रथों को तोड़ूंगा।#जक 9:10
11मैं तेरे देश के सब नगरों को नष्‍ट करूंगा।
मैं तेरे देश के सब किलों को खण्‍डहर
बनाऊंगा।
12मैं तेरे हाथ के जादू-टोने समाप्‍त करूंगा,
तेरे यहां भविष्‍यफल बतानेवाले जीवित नहीं
रहेंगे।
13मैं तेरे मध्‍य से देवताओं की मूर्तियां,
पूजा-स्‍तंभ ध्‍वस्‍त कर दूंगा।
तब तू हाथ की बनाई गई वस्‍तुओं के आगे
अपना सिर नहीं झुकाएगा।
14मैं तेरे मध्‍य से अशेराह देवी के पूजा-स्‍तम्‍भ
जड़-मूल सहित उखाड़ दूंगा।
मैं तेरे नगरों को नष्‍ट कर दूंगा।
15जो राष्‍ट्र मेरे आदेश का पालन नहीं करते हैं,
उनसे मैं भयंकर क्रोध में बदला लूंगा।’

वर्तमान में चयनित:

मीका 5: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in