भजन संहिता 137
137
बेबीलोन देश में निष्कासित बन्दियों का गीत
1जब हम बेबीलोन की नदियों के
तट पर बैठे;
तब सियोन को स्मरण कर रो दिए।
2वहां मजनूं के वृक्षों पर
हमने अपने सितार लटका दिए।#शोक 5:15
3हमें बन्दी बनाने वाले
वहां हमें गीत गाने को कहते थे,
‘हमें सियोन का कोई गीत सुनाओ।’
हमें रुलानेवाले आनन्द मनाने को कहते थे।
4विदेश में
हम प्रभु का गीत कैसे गाएं?
5ओ यरूशलेम, यदि मैं तुझे भूल जाऊं,
तो मेरा दाहिना हाथ सूख जाए!
6यदि मैं तुझे स्मरण न करूं,
यदि यरूशलेम को अपने आनन्द से श्रेष्ठ
न मानूं,
तो मेरी जीभ मेरे तालू से चिपक जाए!
7हे प्रभु, एदोम के वंशजों के विरुद्ध
यरूशलेम के दिन स्मरण कर;
उन्होंने यह कहा था, ‘ढाओ, इसकी नींव
तक ढा दो।’#शोक 4:21-22
8अरी विनाशक बेबीलोन नगरी!
वह मनुष्य धन्य होगा,
जो तुझसे वैसा ही व्यवहार करेगा
जैसा तूने हमसे किया है!#प्रक 18:6
9वह मनुष्य धन्य होगा,
जो तेरे शिशुओं को पकड़ कर
चट्टान पर पटक देगा!
वर्तमान में चयनित:
भजन संहिता 137: HINCLBSI
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.