भजन संहिता 71

71
वृद्ध मनुष्‍य की प्रार्थना
1हे प्रभु, मैं तेरी शरण में आया हूँ,
मुझे कभी लज्‍जित न होने देना।#भज 31:1-3
2मुझे अपनी धार्मिकता द्वारा मुक्‍त कर,
मुझे बचा;
अपने कान मेरी ओर कर,
और मेरी सहायता कर।
3मेरे लिए आश्रय की चट्टान बन,
और मुझे बचाने के लिए एक दृढ़ गढ़।#71:3 पाठान्‍तर, “जिसकी आड़ में मैं निरन्‍तर शरण पा सकूं; जिसको तूने मेरी रक्षा के लिए ठहराया है।”
क्‍योंकि प्रभु, तू ही मेरी चट्टान और मेरा गढ़ है।
4हे मेरे परमेश्‍वर, दुर्जन के हाथ से,
अन्‍यायी और निर्दय पुरुष के पंजे से
मुझे मुक्‍त कर।
5तू ही मेरी आशा है;
हे स्‍वामी, हे प्रभु, मेरे युवाकाल से
तू ही मेरा आधार है।
6जन्‍म से मैं ने तेरा सहारा लिया;
वह तू ही था, जिसने मेरी माँ के गर्भ से
मुझे निकाला था।
मैं निरन्‍तर तेरा गुणगान करूंगा।
7मैं बहुत लोगों के लिए एक चमत्‍कार हूँ;
पर तू ही मेरा दृढ़ आश्रय स्‍थल है।
8मेरा मुंह तेरे यशोगान से भरा है;
तेरी महिमा निरन्‍तर होती रहे।
9बुढ़ापे में मुझे मत छोड़;
अब मेरी शक्‍ति समाप्‍त हो चुकी है,
मुझे मत त्‍याग।
10मेरे प्राण की घात में रहने वाले
परस्‍पर सम्‍मति करते हैं।
मेरे शत्रु मेरे विषय में यह बात कहते हैं:
11“परमेश्‍वर ने उसे त्‍याग दिया;
उसका पीछा करो और उसे पकड़ो;
क्‍योंकि उसको बचाने वाला कोई नहीं है।”
12हे परमेश्‍वर, मुझसे दूर मत हो;
हे मेरे परमेश्‍वर,
अविलम्‍ब मेरी सहायता कर।
13जो मेरे प्राण के खोजी हैं,
वे लज्‍जित हों और नष्‍ट हो जाएं;
जो मेरी बुराई का प्रयत्‍न करते हैं,
वे निन्‍दा और अपमान में गड़ जाएं।
14किन्‍तु मैं निरन्‍तर आशा करता रहूंगा,
और तेरा अधिकाधिक यशोगान करूंगा।
15मैं दिन भर अपने मुंह से तेरी धार्मिकता की,
तेरे उद्धार के कार्यों की,
तेरे असंख्‍य कार्यों की चर्चा करूंगा।
16अपने स्‍वामी के सामर्थ्यपूर्ण कार्यों का वर्णन
करते हुए मैं आऊंगा,
प्रभु, मैं केवल तेरी धार्मिकता को स्‍मरण
करूंगा।
17हे परमेश्‍वर, तू मेरी युवावस्‍था से मुझे
सिखाता रहा है,
अब भी मैं तेरे अद्भुत कार्यों को घोषित
करता हूँ।
18अत: बुढ़ापे में, पके बालों की उमर में भी
हे परमेश्‍वर, मुझे मत त्‍याग;
जब तक मैं आगामी पीढ़ी को
तेरे भुजबल की घोषणा न करूं,
मुझे जीवित रहने दे।#यश 46:4
19तेरा सामर्थ्य और तेरी धार्मिकता,
हे परमेश्‍वर, आकाश तक व्‍यापत है।
तूने महान् कार्य किए हैं;
हे परमेश्‍वर, तेरे समान और कौन ईश्‍वर है?
20तूने मुझे कई संकट दिखाए,
पर तू मुझे पुनर्जीवित करेगा,
पृथ्‍वी के गहरे स्‍थलों से मुझे फिर उबारेगा।
21तू मेरा सम्‍मान बढ़ाएगा,
तू मुझे पुन: सान्‍त्‍वना देगा।
22हे मेरे परमेश्‍वर, मैं वीणा के साथ
तेरे सत्‍य की सराहना करूंगा;
हे इस्राएल के पवित्र परमेश्‍वर,
मैं सितार के साथ तेरा स्‍तुतिगान करूंगा।
23जब मैं तेरा स्‍तुतिगान करूंगा,
तब मेरे ओंठ,
मेरे प्राण जिनका तूने उद्धार किया है,
जयजयकार करेंगे।
24मैं भी निरन्‍तर तेरी धार्मिकता का पाठ
करूंगा,
क्‍योंकि जो लोग मेरी बुराई का प्रयत्‍न करते थे,
वे लज्‍जित और अपमानित हुए हैं।

वर्तमान में चयनित:

भजन संहिता 71: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in