भजन संहिता 78

78
निष्‍ठाहीन पीढ़ी के प्रति परमेश्‍वर की निष्‍ठा
आसाफ का मसकील।
1हे मेरे लोगो, मेरी शिक्षा पर कान दो;
मेरे वचनों पर ध्‍यान दो।
2मैं अपना मुंह दृष्‍टांन्‍त के लिए खोलूंगा;
मैं प्राचीन काल की पहेलियां बुझाऊंगा,#भज 49:4; मत 13:35
3जिन्‍हें हमने सुना और समझा है,
और हमारे पूर्वजों ने हमें बताया है।
4प्रभु की स्‍तुति और सामर्थ्य,
और उसके महान कार्य जो उसने किए,
हम उनकी सन्‍तान से नहीं छिपाएंगे,
वरन् आगामी पीढ़ी को बताएंगे।
5प्रभु ने याकूब में साक्षी स्‍थापित की है,
और इस्राएल में व्‍यवस्‍था नियुक्‍त की है।
उसने हमारे पूर्वजों को आज्ञा दी थी
कि वे अपनी सन्‍तान को ये बातें सिखाएं,
6जिससे आगामी पीढ़ी,
भविष्‍य में उत्‍पन्न होने वाली सन्‍तान भी जान ले
और तत्‍पर होकर अपने पुत्र-पुत्रियों को
बताए;
7यह इसलिए हुआ कि वे परमेश्‍वर पर आशा
रखें;
और परमेश्‍वर के कार्यों को न भूलें,
किन्‍तु उसकी आज्ञाओं का पालन करतें रहें;#भज 105:45
8और अपने पूर्वजों जैसे,
हठीली और विद्रोही पीढ़ी न बनें;
ऐसी पीढ़ी जिसका हृदय स्‍थिर न था,
जिसकी आत्‍मा परमेश्‍वर के प्रति सच्‍ची न थी।
9एफ्रइम के वंशज धनुष से सशस्‍त्र होने पर
भी युद्ध के समय भाग गए थे।
10उन्‍होंने परमेश्‍वर के विधान का पालन नहीं
किया
और उसकी व्‍यवस्‍था पर चलना अस्‍वीकार
कर दिया।
11वे उसके व्‍यवहार को,
आश्‍चर्यपूर्ण कर्मों को,
जिन्‍हें उसने संपन्न किए थे, भुला बैठे।#भज 106:13
12उनके पूर्वजों के सामने,
मिस्र देश में सोअन की भूमि पर
परमेश्‍वर ने अद्भुत कार्य किए थे।#नि 12:32
13परमेश्‍वर ने सागर को विभाजित कर
उन्‍हें पार कराया, और
जल को ढेर के सदृश खड़ा कर दिया था।#नि 14:21
14उसने दिन के समय मेघों से
और रात को अग्‍नि के प्रकाश द्वारा
उनका नेतृत्‍व किया था।
15उसने निर्जन प्रदेश में चट्टानें फोड़कर मानो
अथाह झरनों से
प्रचुर मात्रा में उन्‍हें पानी पिलाया था।#नि 17:6; यश 48:21
16उसने चट्टान में से जलधाराएं निकालीं और
जल को नदियों जैसा बहाया था।
17फिर भी वे परमेश्‍वर के विरुद्ध पाप-पर-
पाप करते रहे,
शुष्‍क प्रदेश में सर्वोच्‍च प्रभु का विरोध
करते रहे।
18उन्‍होंने अपनी अभिलाषा-पूर्ति के लिए
अपने हृदय में परमेश्‍वर की परीक्षा की।
19वे परमेश्‍वर के विरुद्ध यह कहने लगे,
“क्‍या ईश्‍वर निर्जन-प्रदेश में
भोजन की व्‍यवस्‍था कर सकता है?
20उसने चट्टान को मारा तो जल बहने लगा था;
जलधाराएं उमड़ने लगी थीं;
पर क्‍या वह रोटी भी दे सकता है?
क्‍या वह अपने निज लोगों के लिए
मांस का प्रबन्‍ध कर सकता है?”
21अत: प्रभु यह सुनकर अत्‍यन्‍त क्रोधित हुआ,
याकूब के प्रति उसकी क्रोधाग्‍नि भड़क उठी,
इस्राएल के विरुद्ध उसका कोप धधकने
लगा।#गण 11:1
22क्‍योंकि उन्‍होंने परमेश्‍वर पर विश्‍वास नहीं
किया,
उसकी मुक्‍तिप्रद शक्‍ति पर भरोसा नहीं
किया।
23फिर भी परमेश्‍वर ने
ऊंचे आकाश-मण्‍डल को आदेश दिया,
उसने स्‍वर्ग के द्वार खोल दिए,
24और खाने के लिए उन पर मन्ना#78:24 देखो, निर्गमन 16:31 की वर्षा की;
परमेश्‍वर ने उन्‍हें स्‍वर्ग का अन्न दिया।#यो 6:31; 1 कुर 10:3; प्रज्ञ 16:20-29
25लोगों ने स्‍वर्गदूतों की रोटी खाई;
परमेश्‍वर ने उन्‍हें पेट भर भोजन प्रदान
किया।
26उसने आकाश में पुरवइया बहाई,
और अपनी शक्‍ति से दक्‍खिनी वायु हांकी।
27उसने उन पर धूलकण के समान
मांस की वर्षा,
और सागर तट के बालू के सदृश
असंख्‍य पक्षियों की वर्षा की।
28उनके शिविरों के मध्‍य,
उनके निवासस्‍थान के चारों ओर पक्षियों को
गिराया।
29वे उन्‍हें खाकर तृप्‍त हुए;
यों परमेश्‍वर ने उन्‍हें
उनकी लालसा के अनुसार भोजन दिया।
30अभी वे अपनी लालसा को तृप्‍त करने भी
न पाए थे,
उनका भोजन अभी उनके मुंह में ही था,#गण 11:33
31कि परमेश्‍वर का कोप उनके विरुद्ध
भड़क उठा;
उसने उनके बलवान पुरुषों को मार डाला,
इस्राएल के युवकों को उसने बिछा डाला।
32यह होने पर भी वे पाप करते रहे;
उन्‍होंने परमेश्‍वर के आश्‍चर्यपूर्ण कार्यों पर
विश्‍वास नहीं किया।
33इसलिए उसने उनके दिन निस्‍सारता में,
और वर्ष आतंक में व्‍यतीत कराए।
34जब परमेश्‍वर ने उन्‍हें मारा,
तब उन्‍होंने उसकी खोज की,
और पश्‍चात्ताप कर उसको ढूंढ़ने लगे।#हो 5:15
35उन्‍होंने स्‍मरण किया कि परमेश्‍वर ही उनकी
चट्टान है,
सर्वोच्‍च परमेश्‍वर उनका उद्धारकर्ता है।
36किन्‍तु उन्‍होंने अपने मुंह से उसको धोखा
दिया,
वे उससे झूठ बोले;#यश 29:13
37क्‍योंकि परमेश्‍वर के प्रति उनका हृदय
स्‍थिर न था,
और उसके विधान के प्रति वे सच्‍चे न थे।#प्रे 8:21
38परन्‍तु परमेश्‍वर दयालु है,
वह विनाश नहीं करता,
वरन् वह अधर्म को ढांपता है।
उसने बार-बार अपने क्रोध को लौटा लिया,
और अपने रोष को पुन: भड़कने नहीं दिया।#गण 14:20; यश 48:9
39उसको स्‍मरण था कि ये तो प्राणी मात्र हैं,
पवन के सदृश हैं, जो जाकर लौटता नहीं।
40कितनी बार उन्‍होंने निर्जन प्रदेश में
परमेश्‍वर से विद्रोह किया,
और उसको उजाड़ भूमि में उदास किया।
41वे बार-बार परमेश्‍वर की परीक्षा करते थे,
और इस्राएल के पवित्र को चिढ़ाते थे।
42उन्‍हें न उसके भुजबल का स्‍मरण रहा,
और न उस दिन का,
जब परमेश्‍वर ने उनको बैरियों से छुड़ाया था;
43जब उसने मिस्र देश में अपने चिह्‍न दिखाए थे,
सोअन की भूमि पर आश्‍चर्यपूर्ण कर्म किए थे।#नि 7:3
44परमेश्‍वर ने मिस्र की नदियों को रक्‍त में
बदल दिया था,
और मिस्र-निवासी उसका जल पी न सके।#नि 7:17-21
45परमेश्‍वर ने उनमें डांस भेजे,
जिन्‍होंने उनको काटा;
उसने मेंढक भेजे, जिन्‍होंने उनको सताया।
46उसने उनकी उपज कीड़ों को,
उनके परिश्रम का फल टिड्डियों को दे
दिया।
47उसने उनकी अंगूर की बेल ओलों से, और
गूलर के वृक्ष तुषार से नष्‍ट कर दिए।
48उसने उनके पशुओं पर ओले बरसाए,
भेड़-बकरियों पर बिजली गिराई,
49उनपर अपना प्रचंड क्रोध
रोष, कोप, संकट−
विनष्‍ट करनेवाले दूतों का दल भेजा।
50उसने अपने क्रोध का द्वार खोल दिया,
और उनके प्राणों को मृत्‍यु से नहीं बचाया,
वरन् उनका जीवन महामारी को सौंप दिया।
51उसने मिस्र देश में समस्‍त पहिलौठों को,
हाम के शिविरों में उत्‍पन्न पौरुष के
प्रथम फलों को नष्‍ट कर दिया।#नि 12:29
52तत्‍पश्‍चात् परमेश्‍वर अपनी प्रजा को,
अपने निज लोगों को भेड़ के सदृश ले चला।
उसने निर्जन प्रदेश में रेवड़ के समान उनका
मार्गदर्शन किया।
53वह उन्‍हें सुरक्षित रूप से ले गया;
अत: वे भयभीत नहीं हुए।
किन्‍तु उनके शत्रुओं को सागर ने निगल
लिया!#नि 14:28
54तब वह उन्‍हें अपनी पवित्र भूमि पर,
पर्वत पर ले आया
जिसको उसने अपने भुजबल से जीता था।
55उसने उनके सामने से राष्‍ट्रों को निकाल
दिया,
एवं भूमि को बांटकर उनकी पैतृक संपत्ति
बना दी;
उसने इस्राएल के कुलों को उनके शिविरों
में बसा दिया।#यहो 11:16-23
56फिर भी उन्‍होंने सर्वोच्‍च परमेश्‍वर की परीक्षा
की, उससे विद्रोह किया,
और उसकी सािक्षयों का पालन नहीं किया।#शास 2:11-12
57उन्‍होंने उससे मुंह फेर कर
अपने पूर्वजों के समान विश्‍वासघात किया,
वे धोखा देनेवाले धनुष के समान
दूसरी ओर मुड़ गए।
58पहाड़ी शिखरों पर वेदियाँ स्‍थापित कर
उन्‍होंने परमेश्‍वर को नाराज किया;
उन्‍होंने मूर्तियां गढ़कर उसको ईष्‍र्यालु बनाया।
59परमेश्‍वर ने यह सुना तो वह रोष से भर गया।
उसने इस्राएल को पूर्णत: त्‍याग दिया।
60उसने शिलोह के अपने निवासस्‍थान को,
मनुष्‍यों में स्‍थित अपने शिविर को
छोड़ दिया।#यहो 18:1; यिर 7:12-14
61उसने अपनी मंजूषा को पराधीन,
अपने सामर्थ्य और महिमा के चिह्‍न को
बैरी के हाथ कर दिया।#1 शम 4:21
62उसने अपने निज लोगों को
तलवार को सौंप दिया;
अपनी मीरास पर ही उसका कोप भड़का।
63उनके युवकों को आग ने भस्‍म कर दिया,
उनकी युवतियाँ विवाह के गीत न गा सकीं।
64उनके पुरोहित तलवार से मारे गए,
उनकी विधवाएँ शोक गीत न गा सकीं।
65तब स्‍वामी मानो नींद से जागा,
योद्धा के समान, जो मदिरा के कारण
ललकारता है।
66उसने अपने बैरियों को मारकर पीछे हटा
दिया;
उन्‍हें सदा के लिए उसने अपमानित किया।
67उसने यूसुफ का शिविर त्‍याग दिया;
उसने एफ्रइम गोत्र को नहीं चुना;
68किन्‍तु यहूदा के कुल को,
सियोन पर्वत को चुना,
जिससे वह प्रेम करता है।
69उसने गगन सदृश ऊंचा पवित्र स्‍थान बनाया,
और पृथ्‍वी के समान उसको दृढ़ किया;
उसने सदा के लिए उसको स्‍थापित किया।
70उसने अपने सेवक दाऊद को चुना,
और भेड़शाला से उसे निकाल लिया।#1 शम 16:12-13
71मेमनों और भेड़ों की रखवाली करने से
उसे निकाल लिया,
कि वह उसकी प्रजा याकूब का
उसकी मीरास इस्राएल का मेषपाल बने।#2 शम 7:8
72दाऊद ने शुद्ध हृदय से उनकी रखवाली की,
और बुद्धिमत्ता#78:72 शब्‍दश: “अपने हाथ की कुशलता” । से उनका नेतृत्‍व किया।

वर्तमान में चयनित:

भजन संहिता 78: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in