श्रेष्ठगीत 7
7
1हे कुलीन की पुत्री, तेरे पाँव जूतियों में
क्या ही सुन्दर हैं!
तेरी जाँघों की गोलाई
ऐसे गहनों के समान है,
जिसको किसी निपुण कारीगर ने रचा हो।
2तेरी नाभि गोल कटोरा है,
जो मसाला मिले हुए दाखमधु से पूर्ण हो।
तेरा पेट गेहूँ के ढेर के समान है
जिसके चारों ओर सोसन फूल हों।
3तेरी दोनों छातियाँ
मृगनी के दो जुड़वे बच्चों के समान हैं।
4तेरा गला हाथीदाँत की मीनार है।
तेरी आँखें हेशबोन के
उन कुन्डों के समान हैं,
जो बत्रब्बीम के फाटक के पास हैं।
तेरी नाक लबानोन की मीनार के तुल्य है,
जिसका मुख दमिश्क की ओर है।
5तेरा सिर तुझ पर
कर्मेल के समान शोभायमान है,
और तेरे सिर की लटें
बैंजनी रंग के वस्त्र के तुल्य हैं;
राजा उन लटाओं में बँधुआ हो गया है।
6हे प्रिय#7:6 मूल में, हे प्रेम और मनभावनी कुमारी,
तू कैसी सुन्दरी और कैसी मनोहर है!
7तेरा डील–डौल खजूर के समान शानदार है
और तेरी छातियाँ
अंगूर के गुच्छों के समान हैं।
8मैं ने कहा, “मैं इस खजूर पर चढ़कर
उसकी डालियों को पकड़ूँगा।”
तेरी छातियाँ अँगूर के गुच्छे हों,
और तेरी श्वास का सुगन्ध
सेबों के समान हो,
9और तेरे चुम्बन#7:9 मूल में, तालू उत्तम दाखमधु
के समान हैं।
वधू
यह सरलता से
ओठों पर से धीरे धीरे बह जाती है#7:9 मूल में, चले ।
10मैं अपने प्रेमी की हूँ।
और उसकी लालसा मेरी ओर
नित बनी रहती है।
11हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएँ,
और गाँवों में रहें;
12फिर सबेरे उठकर दाख की बारियों में चलें,
और देखें कि दाखलता में कलियें
लगी हैं कि नहीं,
कि दाख के फूल खिले हैं या नहीं,
और अनार फूले हैं या नहीं।
वहाँ मैं तुझ को अपना प्रेम दिखाऊँगी#7:12 मूल में, दूँगी ।
13दोदाफलों#7:13 ज़हरीला पौधा से सुगन्ध आ रही है,
और हमारे द्वारों पर सब भाँति के
उत्तम फल हैं, नये और पुराने भी,
जो, हे मेरे प्रेमी, मैं ने तेरे लिये
इकट्ठे कर रखे हैं।
वर्तमान में चयनित:
श्रेष्ठगीत 7: HINOVBSI
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi OV (Re-edited) Bible - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible
Copyright © 2012 by The Bible Society of India
Used by permission. All rights reserved worldwide.