1 इतिहास 24
24
1फिर हारून की सन्तान के दल ये थे। हारून के पुत्र तो नादाब, अबीहू, एलीआजर और ईतामार थे।
2परन्तु नादाब और अबीहू अपने पिता के साम्हने पुत्रहीन मर गए, इस लिये याजक का काम एलीआजर और ईतामार करते थे।
3और दाऊद ने एलीआजर के वंश के सादोक और ईतामार के वंश के अहांमेलेक की सहायता से उन को अपनी अपनी सेवा के अनुसार दल दल कर के बांट दिया।
4और एलीआजर के वंश के मुख्य पुरुष, ईतामार के वंश के मुख्य पुरुषों से अधिक थे, और वे यों बांटे गए अर्थात एलीआजर के वंश के पितरों के घरानों के सोलह, और ईतामार के वंश के पितरों के घरानों के आठ मुख्य पुरुष थे।
5तब वे चिट्ठी डाल कर बराबर बराबर बांटे गए, क्योंकि एलीआजर और ईतामार दोनों के वंशों में पवित्रस्थान के हाकिम और परमेश्वर के हाकिम नियुक्त हुए थे।
6और नतनेल के पुत्र शमायाह ने जो लेवीय था, उनके नाम राजा और हाकिमों और सादोक याजक, और एब्यातार के पुत्र अहीमेलेक और याजकों और लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुषों के साम्हने लिखे; अर्थात पितरों का एक घराना तो एलीआजर के वंश में से और एक ईतामार के वंश में से लिया गया।
7पहिली चिट्ठी तो यहोयारीब के, और दूसरी यदायाह,
8तीसरी हारीम के, चौथी सोरीम के,
9पांचवीं मल्किय्याह के, छठवीं मिय्यामीन के,
10सातवीं हक्कोस के, आठवीं अबिय्याह के,
11नौवीं येशू के, दसवीं शकन्याह के,
12ग्यारहवीं एल्याशीब के, बारहवीं याकीम के,
13तेरहवीं हुप्पा के, चौदहवीं येसेबाब के,
14पन्द्रहवीं बिल्गा के, सोलहवीं इम्मेर के,
15सतरहवीं हेजीर के, अठारहवीं हप्पित्सेस के,
16उन्नीसवीं पतह्याह के, बीसवीं यहेजकेल के,
17इक्कीसवीं याकीन के, बाईसवीं गामूल के,
18तेईसवीं दलायाह के, और चौबीसवीं साज्याह के नाम पर निकलीं।
19उनकी सेवकाई के लिये उनका यही नियम ठहराया गया कि वे अपने उस नियम के अनुसार जो इस्राएल के परमेश्वर यहोवा की आज्ञा के अनुसार उनके मूलपुरुष हारून ने चलाया था, यहोवा के भवन में जाया करें।
20बचे हुए लेवियों में से अम्राम के वंश में से शूबाएल, शूबाएल के वंश में से येहदयाह।
21बचा रहब्याह, सोरहब्याह, के वंश में से यिश्शिय्याह मुख्य था।
22इसहारियों में से शलोमोत और हालोमोत के वंश में से यहत।
23और हेब्रोन के वंश में से मुख्य तो यरिय्याह, दूसरा अमर्याह, तीसरा यहजीएल, और चौथा यकमाम।
24उज्जीएल के वंश में से मीका और मीका के वंश में से शामीर।
25मीका का भाई यिश्शिय्याह, यिश्शिय्याह के वंश में से जकर्याह।
26मरारी के पुत्र महली और मूशी और याजिय्याह का पुत्र बिनो था।
27मरारी के पुत्र: याजिय्याह से बिनो और शोहम, जक्कू और इब्री थे।
28महली से, एलीआजर जिसके कोई पुत्र न था।
29कीश से कीश के वंश में यरह्योल।
30और मूशी के पुत्र, महली, एदेर और यरीमोत। अपने अपने पितरो के घरानों के अनुसार ये ही लेवीय सन्तान के थे।
31इन्होंने भी अपने भाई हारून की सन्तानों की नाईं दाऊद राजा और सादोक और अहीमेलेक और याजकों और लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुषों के साम्हने चिट्ठियां डालीं, अर्थात मुख्य पुरुष के पितरों का घराना उसके छोटे भाई के पितरों के घराने के बराबर ठहरा।
वर्तमान में चयनित:
1 इतिहास 24: HHBD
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in