भजन संहिता 78:36-37
भजन संहिता 78:36-37 पवित्र बाइबल (HERV)
वैसे तो उन्होंने कहा था कि वे उससे प्रेम रखते हैं। उन्हेंने झूठ बोला था। ऐसा कहने में वे सच्चे नहीं थे। वे सचमुच मन से परमेश्वर के साथ नहीं थे। वे वाचा के लिये सच्चे नहीं थे।
भजन संहिता 78:36-37 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
किन्तु उन्होंने अपने मुंह से उसको धोखा दिया, वे उससे झूठ बोले; क्योंकि परमेश्वर के प्रति उनका हृदय स्थिर न था, और उसके विधान के प्रति वे सच्चे न थे।
भजन संहिता 78:36-37 Hindi Holy Bible (HHBD)
तौभी उन्होंने उससे चापलूसी की; वे उससे झूठ बोले। क्योंकि उनका हृदय उसकी ओर दृढ़ न था; न वे उसकी वाचा के विषय सच्चे थे।
भजन संहिता 78:36-37 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तौभी उन्होंने उसकी चापलूसी की; वे उस से झूठ बोले। क्योंकि उनका हृदय उसकी ओर दृढ़ न था; न वे उसकी वाचा के विषय सच्चे थे।