आपके जीवन का सबसे बड़ा निर्णय!नमूना

आपके जीवन का सबसे बड़ा निर्णय!

दिन 1 का 6

"क्या परमेश्वर द्वारा   आपको स्वर्ग में जाने की अनुमति देनी चाहिए?"

केवल एक पल के   लिए कल्पना करें कि इस धरती पर आपका समय एक अप्रत्याशित समापन पर आ चुका था। बड़े   आश्चर्य के साथ,   आप अपने आप को सृष्टिकर्ता के सामने खड़े पाते हैं। आखिरकार   अपने शाश्वत घर को देखने के बाद आपका भ्रम और भय, आशा और उत्साह में बदल जाता है, लेकिन अचानक प्रवेश करने से पहले आपको रोक दिया जाता है। परमेश्वर आपसे एक भेदने   वाला सवाल पूछता है,   "मुझे तुमको स्वर्ग में क्यों जाने देना चाहिए?"

आप कैसी प्रतिक्रिया   देंगे?

शुक्र है, हममें से प्रत्येक के लिए जब यह महान और अद्भुत दिन आता है, तो परमेश्वर हमें प्रवेश से पहले कोई   एक परीक्षा पूरी करने के लिए नहीं कहेंगे। फिर भी, उद्धार को बेहतर ढंग से समझने में हमारी सहायता करने के उद्देश्य से यह दृश्य   एक महत्वपूर्ण,   विचार-उत्तेजक तस्वीर   चित्रित करता है।

कुछ अच्छे कामों   का हवाला देकर परमेश्वर के प्रश्न का जवाब दे सकते हैं जो उन्होंने किये हैं।   अन्य कुछ लोग अपनी कलीसिया में  ईमानदारी से उपस्थिति का वर्णन करेंगे, और फिर कुछ लोग जीवन   में उन सभी बुरी चीजों की सूची बता सकते हैं जिनसे वे दूर रहे थे। हालांकि ये हर   मसीही के जीवन के महत्वपूर्ण तत्व हैं, लेकिन वे उद्धार की   गारंटी नहीं देते हैं। इस प्रश्न का केवल एक ही सही जवाब है:

"मैंने यीशु मसीह को मेरे जीवन का प्रभु बनाया है, और उसने मुझे मेरे सभी पापों से शुद्ध किया है।"

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

आपके जीवन का सबसे बड़ा निर्णय!

जीवन में अधिकांश निर्णय कई बातों के लिए मायने रखते हैं।   हालांकि,   उनमें से केवल एक ही सबसे अधिक मायने रखता है। यदि आप इस असाधारण   निर्णय की गहरी समझ के लिए एक सरल मार्गदर्शिका की तलाश में हैं – अर्थात् उद्धार के लिए परमेश्वर का मुफ्त उपहार – तो फिर यहां शुरू करें। डेविड   जे. स्वांत द्वारा लिखी गयी पुस्तक, "आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड: ए क्रिश्चियन्स गाइड टू ग्रोथ एंड पर्पस" से लिया गया।

More

हम इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए ट्वेंटी 20 फेथ, इंक का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें:
http://www.twenty20faith.org/youversionlanding/#googtrans(hi)