तुम होनमूना
तुम क्षमा किये गए हो
अल्ट+क्टरल+डइल
हम में से कई यह जानते हैं कि इन बटनों को दबाने से क्या हो सकता है! लेकिन आजकल, जो भी फाइल में डिलीट करता हूँ वो सीधा ट्रैश में चला जाता है और यदि मैं यह सोचता हूँ कि वो वही हमेशा पड़ा रहेगा तो मैं गलत हूँ| ऑटोमेटिक सिस्टम उन फ़ाइलों एक महीने में स्वतः ही डिलीट कर देगा और वे हमेशा के लिए मिट जायेंगे|
परमेश्वर हमारे पापों को बिना किसी शर्त के क्षमा करते हैं! रोमियों 8:1 कहता है, ‘सो अब जो मसीह यीशु में हैं, उन पर दंड की आज्ञा नहीं...’| किसी भी रिश्ते में क्षमा प्रेम का सबसे बढ़िया स्वरुप है; परमेश्वर हमें क्षमा करते हैं और उन्हें कभी याद नहीं रखते! ब्रायंट एच. मैकगिल, एक जाने-माने लेखक ने एक बार कहा, ‘बिना प्यार के क्षमा नहीं है और बिना क्षमा के वहाँ कोई प्यार नहीं है!’
मैं आपसे बिनती करता हूँ, अपना पहला कदम उठाइए! परमेश्वर के पास निर्भयता के साथ जाएँ और उनसे अपने पाप, दोष, संघर्ष, और दुःख के बारे में बात कीजिये| 1 यूहन्ना 1:9 में लिखा है, ‘यदि हम अपने पापों को मान लें, तो परमेश्वर हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है|
यह ‘मेरी गलती’ कहने से कही अधिक है, यह क्षमा और स्वतंत्रता का आश्वासन देता है, जो भीतर से आता है| याद रखें, यदि उन लोगों ने आपका इंकार किया है, जिनसे आप उम्मीद रखते थे कि आपको माफ़ी मिलेगी, तो आप बीते कल के कारण अपने आपको परमेश्वर के पास जाने से न रोके|
आप की विवाद और संघर्षों के प्रति इच्छा रखते हैं कि आपको परमेश्वर से माफ़ी मिले? उनको पहचाने, उनका अंगीकार करें और अब परमेश्वर से एक ही बार में हमेशा के लिए क्षमा मांगें|
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
हर दिन एक नया तुम इस संसार में जाने को तैयार है| वो कैसा दिखता है? आपके आसपास के शोर को कम कर, यह योजना आपको उस ओर ले जायेगा जहाँ आप जान सकेंगे कि मसीह में नये जीवन को खुल कर जीना क्या है|
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए बनी एंड्रयूज को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://www.bonnyandrews.com