बिना डर के जीनानमूना

 बिना  डर के जीना

दिन 2 का 5

सही बातों पर ध्यान केंद्रित करें

हर दिन आप चुनाव करते हैं कि आप अपने अंदर किस चीज को सामर्थी बना रहे हैं | आप जिस भी  बात पर ध्यान देते हैं वही आपके जीवन में अधिकार को जमा लेते हैं, और उसके बदले में आपके जीवन में सामर्थी भी हो जाते हैं | यह एक कठिन क्षण है जब आप उन सभी अलग-अलग चीजों को महसूस करते हैं जिन पर आपने एक पूरा दिन अपना ध्यान दिया है। एक नकारात्मक विचार, एक डर, अतीत, एक टीवी श्रृंखला जिससे आप बांध गए, आपका विवाह ...आदि | 

जिस चीज पर हम ध्यान देते हैं उसको हम अपने ऊपर अधिकार देते हैं |

अगर हम अपने ध्यान को परमेश्वर के ऊपर लगाने का चुनाव करते हैं तो हम उन्हें अनुमति देते हैं कि वह हमारे अंदर और हमारे द्वारा कार्य करें | जीवन के प्रति हमारे विचार बदल जाते हैं, हमारी प्राथमिकताएं बदल जाती है, और हम देखते हैं कि  उनका सामर्थ हमारे प्रतिदिन के जीवन में कार्य करता है | फिलिपियों 1:8 “हे भाईयों, उन बातों का ध्यान करो जो सत्य हैं, जो भव्य है, जो उचित है, जो पवित्र है, जो आनन्द दायी है, जो सराहने योग्य है”| 

जितना हम परमेश्वर पर ध्यान केंद्रित करते हैं, उतना ही सामर्थ हम उनके आत्मा को देते हैं कि वह हमारे अंदर कार्य करें हमारे द्वारा कार्य करें कि जो लोग हमारे चारों ओर हैं हम उनके जीवन में बदलाव ला सकें |  आप अपना ध्यान यीशु पर केंद्रित करें और उसका प्रभाव दूसरों के प्रति आपके नजरिए पर पड़े |

पवित्र शास्त्र

दिन 1दिन 3

इस योजना के बारें में

 बिना  डर के जीना

अगर डर का अस्तित्व नहीं  हो,  तो जीवन कैसा दिखाई देगा ?  आप सपने कैसे देखेंगे ?  आप क्या करेंगे ?  आप कहां जाएंगे ?  क्याआप जानते हैं निडर होना क्या होता है ? जब हम निडरता में जीते हैं  तो लोग यीशु को ऐसा हमारे अंदर देखते हैं जैसा उन्होंने पहले कभीनहीं देखा |

More

हम इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए हाँहिस का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें:  https://www.yesheis.com/