नमकीन और चमकदार नमूना
धन्य हैं वे जो भूखे हैं
जो लोग धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं वे अच्छा जीवन जीने की लालसा रखते हैं। यह अच्छा जीवन तभी अच्छा है जब यीशु इसका केंद्र हैं और जब यह हमारे आस पास के लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। परमेश्वर की चीजों के लिए भूखा होने का अर्थ है पूर्ण हृदय से परमेश्वर को खोजना और जो कुछ भी हम हैं और हमारे पास है उसके द्वारा परमेश्वर का सम्मान करने का चुनाव करना। यह करने से कहना आसान है क्योंकि हमारे दिन काम के विचारों, परिवार और यहाँ तक कि सेवकाई से भरे हैं। जबकि यह सभी चीजें पूरी तरह से महत्वपूर्ण हैं, जो चीज दूसरों से धन्य लोगों को अलग करती है वह यह है कि वे अपने परमेश्वर का सम्मान करने में समय बिताते हैं। वे दिन में किसी समय परमेश्वर के साथ अकेले समय बिता सकते हैं, लेकिन उन्होंने अपने पूरे दिन में परमेश्वर के साथ लगातार संवाद करने की क्षमता को विकसित किया है।
जॉन पाइपर ने अपनी पुस्तक ‘ए हंगर फॉर गॉड’ में लिखा है, “यदि आप परमेश्वर की महिमा के प्रगटीकरण के लिए बेताब नहीं हैं, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आपने बहुत शराब पी है और आप पूरी तरह से संतुष्ट हैं। यह इसलिए है क्योंकि आप दुनिया की मेज़ पर बहुत देर तक आकर्षित रह चुके हैं। आपकी आत्मा छोटी चीजों से भरी हुई है, और बड़ी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है।“
क्या आज हमारे लिए फोन, हमारे हाॅटस्टार / नेटफ्लिक्स शो, हमारी व्यस्त दिनचर्या से परमेश्वर के लिए समय निकालना संभव है?
जॉन पाइपर कहते हैं, ‘‘जिन मजबूत, अति परोपक्व मसीही जनों से मैं कभी मिला हूँ, वे परमेश्वर के प्रति सबसे अधिक भूखे लोग हैं। ऐसा लग सकता है कि जो लोग सबसे ज्यादा खाते हैं, वे कम से कम भूखे होंगे। लेकिन यह अनंत स्त्रोत, और असीम पर्व, और एक महिमामय परमेश्वर के साथ काम करने का तरीका नहीं है।“
हमें परमेश्वर के लिए पहले से कहीं ज्यादा भूख बढ़ाने के लिए कदम उठाना चाहिए। हमारे पास जितना वह और उनका वचन होगा उतना ही अधिक हमें और आवश्यकता होगी। यीशु कहते हैं जब हम उनके लिए भूखे और प्यासे होगें तब हम भरे जाएंगे- उमड़ने तक भरे जाएंगे। हो सकता है कि आप इसे महसूस न करें लेकिन आस पास के अन्य लोग अंतर को महसूस करेंगे। हमें जीवन के जल में से और अधिक पीना जिसकी प्रतिज्ञा यीशु ने की और परमेश्वर के वचन से अपने आप को पोषित करना चाहिए। केवल यही हमें संतुष्ट करेगा।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
मसीही यात्रा अपने आप में पहाड़ों के शीर्ष दृश्यों और घाटी के गहरे मौसम के साथ विभिन्न अनुभवों में से एक है। चाहे हम जीवन के किसी भी मौसम में हों, हमें अपने आस पास के लोगों पर एक छाप छोड़ने में सक्षम होना चाहिए ताकि वे यीशु का अनुभव करें या कम से कम यह जानने के लिए उत्सुक हों कि हम में क्या अलग है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए We Are Zion को धन्यवाद देना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://www.wearezion.in