यीशु की शिक्षाएँनमूना

यीशु की शिक्षाएँ

दिन 6 का 7

चिन्‍ता

यीशु कहते हैं कि हमें किसी भी बात की चिन्‍ता नहीं करनी चाहिये क्‍योंकि वो ही सभी ज़रूरतों को पूरा कर देंगे।

प्रश्‍न १: चिंता को एक उदाहरण के साथ समझाइये और फिर समझाइये कि चिंता किस प्रकार हमारे जीवन में बदलाव ला सकती है।

प्रश्‍न २: जब परमेश्‍वर इतने उदार है कि मैदान की घास तक को सुन्‍दर जंगली फूलों से संजाते हैं, जो कुछ ही समय बाद मुरझा जाती है, तो फिर वो हमारे लिए क्‍या करेंगे, इस बात की चिंता करने का क्‍या महत्‍व है?

प्रश्‍न ३: आप इस बात पर कितनी दृढ़ता से विश्‍वास करते हैं कि यदि आप परमेश्‍वर के राज्‍य और उसकी धार्मिकता की खोज करते हैं तो जो कुछ भी आपकी आवश्‍यकतायें हैं वो पूरी हो जायेंगी?

पवित्र शास्त्र

दिन 5दिन 7

इस योजना के बारें में

यीशु की शिक्षाएँ

यीशु ने कई विषयों की शिक्षा दी - स्थायी आशीषें, व्यभिचार, प्रार्थना, और भी कई। आज लोगों के लिए इनका क्या अर्थ है? एक संक्षिप्त वीडियो यीशु की एक शिक्षा को संदर्भ सहित प्रतिदिन की योजना के साथ दर्शाता है।

More

यह योजना उपलब्ध कराने के लिए हम GNPI को धन्यवाद करते हैं।Lifechurch.tv के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कृपया www.GNPI.org वेबसाइट देखे।

संबंधित योजनाएं