कठिन मार्गों में उमड़ना नमूना

कठिन मार्गों में उमड़ना

दिन 6 का 7

अकाल में उमड़ना  

सात सालों की बहुतायत की फसल के बाद अकाल पड़ा। मिस्र और उसके आस-पास के पड़ोसी राष्ट्र यूसुफ के पास मदद मांगने के लिए आये। यूसुफ द्वारा सावधानी पूर्वक योजना बनाने के लिए धन्यवाद, वह मिस्र में आने वाले हर एक जन को अनाज बेच पा रहा था। याकूब और उसके पुत्र भी, जो अभी भी कनान में ही बसे हुए थे,अकाल से प्रभावित थे। याकूब ने अपने दस बड़े बेटों को मिस्र देश में अनाज खरीदने के लिए भेजा। 

वे यूसुफ के पास आये लेकिन उन्होंने अनाज खरीदते समय उसे नहीं पहिचाना। लेकिन यूसुफ ने तुरन्त उन्हें पहिचान लिया, और उसे वह सपना याद आया जो उसने बचपन में देखा था, कि उसके सारे भाई उसके सामने झुक रहे हैं। वह उन सारी बातों को याद कर पा रहा था। उसने उनके सामने एक नाटक की रचना की, जिसमें बहुत ज्यादा रहस्य छुपा था लेकिन केवल कुछ समय के लिए, क्योंकि थोड़े समय के बाद उसने अपने आप को भाईयों पर प्रगट कर दिया।  

यूसुफ इस बात का एक उत्तम उदाहरण है की एक छलकता या उमड़ता हुआ जीवन ज़्यादातर कैसा जान पड़ता है, क्योंकि उसके उदार जीवन ने अपने भाईयों के लिए क्षमा और प्रेम को प्रगट किया। ये वे ही लोग थे जिन्होंने उसकी रंगीन पोशाक को उतार लिया था, उसे पकड़कर गड्ढे में डाल दिया था, इश्माएली व्यापारियों को तीस चांदी के सिक्कों में बेच दिया था, अपने पिता को यूसुफ की मौत की झूठी खबर दी थी और आराम से जीवन जीने लगे। वह चाहता तो उन्हें दण्ड दे सकता था, उन्हें तकलीफ दे सकता था उनका मज़ाक बना सकता था लेकिन उसने उनके हृदय को जांचा और पिता के प्रति उनके प्रेम और छोटे भाई बिन्यामीन के प्रति उनकी चिन्ता को देखकर उसे इस बात का आभास हो गया था कि समय के दौरान उनके जीवन में कुछ बदलाव आ गया है। उसने तुरन्त उनको आगे बढ़कर क्षमा कर दिया और उन पर कामों के द्वारा अपने प्रेम को प्रगट किया। उसने केवल उन्हें गले लगाकर परिवारों का हाल चाल ही नहीं पूछा, उसने उनकी गाड़ियों व बग्गियों को मिस्र की उत्तम वस्तुओं से लाद दिया वरन उनके साथ कुछ अतिरिक्त बग्गियों को भेजा ताकि उसके द्वारा उसके पिता और परिवार को उसके पास लाया जा सके। यह अविश्वसनीय और दिव्य छलकाव व बहुतायत की निशानी है। 

वर्तमान में, सम्भवतः आप अपने स्वास्थ्य, अपने आर्थिक जगत, अपनी नौकरी में, अपने विवाह और अपनी दोस्ती में अकाल का सामना कर रहे हैं। क्या आप अब भी अपनी भौतिक वस्तुओं के साथ दूसरों को आशीष देने के लिए तैयार हैं या फिर आप केवल इस बात पर ध्यान लगाए हैं कि आपके पास क्या नहीं है ?

जिन लोगों ने आपको गहरी चोट दी है उन्हें आप आगे बढ़कर बिना किसी शर्त के क्षमा करने के लिए तैयार हैं ? इस प्रकार की क्षमा और उदारता आपके उमड़ते हुए जीवन की निशानी ठहरेगी। 

दिन 5दिन 7

इस योजना के बारें में

कठिन मार्गों में उमड़ना

क्या आज आप बहुतायत से उमड़ने वाले स्थान से चलने, कम करने, प्रेम करने और सेवा करने का निर्णय लेंगे? क्या आप पवित्र आत्मा से प्रार्थना करना चाहेगें कि वह आपको इस हद तक भर दे ताकि जब दूसरे लोग आपको देखें तो उन्हें भली प्रकार से सींचा गया बगीचा या ऐसा उमड़ता हुआ झरना नज़र आये जिसका पानी किसी भी मौसम में कभी नहीं सूखता ?

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए एफसीए को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें:... http://www.wearezion.in