आपके प्रतिदिन के जीवन के लिए वायदेंनमूना

आपके प्रतिदिन के जीवन के लिए वायदें

दिन 10 का 14

एक टिकाऊ जीवन

वह मुझे हरी हरी चराईयों में बैठाता है; वह मुझे सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है। -भजनसंहिता 23:2

क्या आप एक टिकाऊ जीवन व्यतीत कर रहे है? हो सकता है आपने स्वयं को ऐसे कहते सुना हो, “मैं अब बिल्कुल भी यह नहीं कर सकता। मैं सदा ऐसा नहीं रह सकता।” जब आप इस तरह की टिप्पणियां करते है, आप असल में ऐसा कह रहे है, “मैं जानता हूँ कि मेरी सीमाएं है और मैं उन तक पहुँच गया हूँ, पर मैं उन्हें नजरअंदाज करूँगा और देखूँगा कि मैं कब तक ऐसा रह सकता हूँ।”

जब हम बहुत ज्यादा कठिन प्रयास कर रहे होते है तो हमारा शरीर चेतावनी देता है, जैसा कि इधर-उधर दर्द। पर हम सोचते है, मैं ठीक हो जाऊँगा, और हम उन्हें तब तक नजरंअंदाज करते जब तक कि हम बहुत ज्यादा बीमार नहीं हो जाते।

मुझे इसका गर्व नहीं, पर मेरी सेवकाई के पहले बीस साल, मैंने शरीरिक तौर पर बेहद बीमार महसूस किया। मैं डाक्टरों के पास गई और मैंने सभी किस्म की दवाईयां और विटामिन लिए। डाक्टरों ने मुझे बताने का प्रयास किया कि मैं बहुत ज्यादा कठिन मेहनत कर रही थी, पर मैंने उन्हें नजरअंदाज किया। मैंने यात्रा करने, वक्ता होने, मींटिग और ऐसी अन्यों सभाओं में जाना जारी रखा-मात्र स्वयं को थका लिया।

अंतत: मैंने यह पहचाना कि हमें आराम करने के लिए परमेश्वर के मार्गदर्शन को नजरअंदाज करने की एक कीमत देनी पड़ती है। इसलिए मैंने कुछ बदलाव किए और अब मैं पहले से अच्छा महसूस करती हूँ।

अगर आप एक अरक्षणीय जीवन व्यतीत कर रहे है, तो जो बदलाव आपने करने है उसे टालना बंद करें। कुछ होने तक इंतजार ना करें, जैसा कि मानसिक परेशानी या एक दिल की समस्या। जैसा जीवन परमेश्वर चाहता है कि आप व्यतीत करें वो व्यतीत करने के लिए बदलाव करें।

जब आप परमेश्वर के ढंग में जीवन व्यतीत करते है, मैं आपको गारण्टी देती हूँ कि आप आपके जीवन में शांति के एक प्रबल नए स्तर को पा लेंगे। 

आरंभक प्रार्थना

प्रभु मेरे जीवन के अरक्षणीय क्षेत्रों को मुझे दिखाएं। मैं उन्हें आप को सौंपती हूँ। आज आपके आराम और शांति में मेरी अगुवाई करें, ताकि मैं अपने जीवन का आनन्द ले सकूँ और आने वाले सालों में आपकी सेवा कर सकूँ।

पवित्र शास्त्र

दिन 9दिन 11

इस योजना के बारें में

आपके प्रतिदिन के जीवन के लिए वायदें

आपके दिन की शुरुआत जॉयस मेयर से एक व्यावहारिक बाइबल शिक्षण के साथ करें। यह दैनिक उपासना आपको आशा प्रदान करेगी, आपकी मदद करेगी आपके मन को निर्मल करने में और यह जानने में कि आप हर दिन उद्देश्य और उत्साह के साथ जीवन जी सकते हैं!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए जॉयस मेयर मंत्रालयों को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://tv.joycemeyer.org/hindi/