एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें। नमूना
हम सभी को जीवन के लिए एक उद्देश्य की आवश्यकता है। लेकिन यदि हम गलत उद्देश्यों के पीछे भागते हैं तो,वह एक बेकार सनक बन जाती है। जिस भी चीज़ ने आप पर कब्ज़ा कर रखा है वह आपकी लालसा व सनक को प्रदर्शित करता है। अनियन्त्रित सनक का परिणाम,खिसयाहट, क्रोध, उदासी, प्रिय जनों के साथ झगड़ा, आचरण में समझौते,रिश्तों में जोखिम और अन्त में निराशा होती है।
संसार में केवल एक ही उचित सनक है। परमेश्वर को प्रेम करना और जीवन के विभिन्न आयामों में उसके लिए जीवन जीना कभी अनुचित या गलत सनक या लालसा नहीं हो सकती। आप अगर सारे लोगों और सारी वस्तुओं से बढ़कर चाहते हैं तो आप कभी गलत नहीं हो सकते।
अपने जीवन का जल्दी से मूल्यांकन करें। क्या आप उसे प्रेम व उसका अनुसरण कर रहे हैं?क्या आप अपने सभी कामों में उसको महिमा देने का प्रयास कर रहे हैं?आप किन बातों को करने के लिए लालायित रहते हैं?आपका मन किन कामों पर लगा हुआ है?मूल्यांकन करने का एक सहायक तत्व आपका प्रार्थना का जीवन है (या प्रार्थना के जीवन में अभाव)।
प्रार्थना में अभाव,सांसारिक लालसाओं की गुलामी का एक चिन्ह है। यदि आप अपने जीवन के सभी क्षेत्रों की सभी समस्याओं को परमेश्वर के पास ले जाते हैं तो,तब भी परमेश्वर आपके जीवन के हर क्षेत्र का परमेश्वर है।
प्रार्थना में परमेश्वर से परामर्श करने में असफलता प्रगट करती है कि आप जीवन की समस्याओं का समाधान अपने आप ही करना चाहते हैं। अपने आप में विश्वास रखना,अपने आप का इनकार करना नहीं है (मत्ती16:24)। जब आप परमेश्वर को प्रेम करने, महिमा देने, और परमेश्वर की सेवा करने की खोज करते हैं तो आपका स्वयं (अर्थात आपा)हस्ताक्षेप करता है और अपने आप को जीवन की सारे उद्देश्य के लिए योग्य उम्मीदवार घोषित करता है।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
चार दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, और एक साशय, सार्थक और लाभदायक जीवन पर एक पासबान के दृष्टिकोण को रखेंगें। आपके पास अभी प्रारम्भ करके, एक मूल्यवान भविष्य बनाने का अद्भुत और तत्कालीन अवसर है। आप सहभागी योजना, "यीशुः आपके प्राण की एकमात्र लालसा" का भी आनन्द उठा सकते हैं।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए रमेश रिचर्ड इवेंजेलिज़्म और चर्च हेल्थ को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://rreach.org/