ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेलनमूना

ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेल

दिन 7 का 16

यीशु का ठट्ठे में उड़ाया जाना

लोगों की भीड़ यीशु के बदले बरब्‍बा को छोड़ने की बात करती हैं,

और पिलातुस यीशु को कोड़े लगवाता है।

प्रश्‍न १: जब लोग यीशु को गलत तरीके से पहचान लेते है तब क्‍या होता है?

प्रश्‍न २: यह बात आपको क्‍या महसूस कराती है कि यीशु को इन मुकदमों और प्रताड़नाओं से होकर गुज़रना पड़ा,

जबकि वो अपनी महान शक्तियों का उपयोग करके इन सभी से बच सकते थे?

प्रश्‍न ३: आप ऐसा क्‍यों सोचते हैं कि अभी भी लोग अकसर यीशु से बढ़कर संदिग्‍ध चरित्र के लोगों को स्‍वीकार करना ज्‍यादा पसंद करते हैं?

दिन 6दिन 8

इस योजना के बारें में

ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेल

यीशु का क्रूस पर बलिदान और पुनरुत्थान चारों सुसमाचारों में वर्णित है। इस ईस्टर पढ़िये कैसे यीशु ने धोखा, पीड़ा और क्रूस की शर्मिन्दगी सही इससे पहले कि वे संसार को अपने पुनरुत्थान की आशा से परिवर्तित कर दें। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित इस कहानी (घटना) को प्रतिदिन प्रदर्शित करता है।

More

https://gnpi.org