प्रतिदिन परमेश्वर के करीबनमूना

प्रतिदिन परमेश्वर के करीब

दिन 13 का 14

आप जो शब्द बोलते हैं

जीभ के वश में मृत्यु और जीवन दोनों होते हैं, और जो उसे काम में लाना जानता है वह उसका [मृत्यु या जीवन का] फल भोगेगा।

नीतिवचन 18:21

प्रेरित पतरस हमें स्पष्ट रूप से बताता है कि जीवन का आनंद लेना और अच्छे दिन देखना, और सकारात्मक मन तथा मुंह, एक साथ जुड़े हुए हैं। अगर हम अपने शब्दों को बदल दें, तो हम अपना जीवन बदल सकते हैं!

हम जो सोचते हैं, महसूस करते हैं और चाहते हैं, उसे हमारा मुंह व्यक्त करता है। हमारे मन हमें बताते हैं कि क्या सोचना है, जरूरी नहीं कि परमेश्वर क्या सोचता है। हमारी इच्छाएं हमें बताती हैं कि हम क्या चाहते हैं, न कि परमेश्वर जो चाहता है। हमारी भावनाएं हमें बताती हैं कि हम क्या महसूस करते हैं, न कि परमेश्वर जो महसूस करता है। जैसे ही हमारा प्राण शुद्ध होते जाता है, उसे परमेश्वर के विचारों, इच्छाओं और भावनाओं को पकडे रहने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है; तब हम मृत्यु की जगह जीवन की बात करना शुरू करेंगे।

आपके शब्द, आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं, उनमें न केवल आपके जीवन में बल्कि कई अन्य लोगों के जीवन में भी आशीर्वाद या विनाश लाने का सामर्थ्य होता है। 1 कुरिन्थियों 2:16 में, परमेश्वर का वचन हमें सिखाता है कि हमारे पास मसीह का मन है और हम उसके हृदय के विचारों, भावनाओं और उद्देश्यों को धारण करते हैं। हम उन्हें हर समय प्रकट नहीं करते हैं, लेकिन हम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और मसीह के स्वरूप में परिवर्तित हो रहे हैं। जिसने हम में एक अच्छा काम आरंभ किया है, वह उसे पूरा करेगा और उसे पूर्णत्व में भी लाएगा (फिलिप्पियों 1:6)। हम परमेश्वर के जितने करीब आते हैं, उतने ही जल्द हम हमारे मन, मुंह, मनोदशा और बुरे व्यवहार पर जीत हासिल करेंगे।

आपको कितने भी दूर क्यों न जाना पड़े, लेकिन मुझे पता है कि आप बदल सकते हैं क्योंकि मैं बदल गयी। इसमें समय लगा और पवित्र आत्मा की "ढेरों मदद" के द्वारा यह संभव हुआ, लेकिन यह इसके योग्य था।

दिन 12दिन 14

इस योजना के बारें में

प्रतिदिन परमेश्वर के करीब

इस 14-दिवसीय डिवोशनल में जॉयस पाठकों को परमेश्वर के साथ उनके संबंधों में और अधिक घनिष्ठता में बढ़ते हुए अधिक आत्मविश्वास, आनंदमय जीवन प्राप्त करने में मदद प्रदान करती है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए जॉयस मेयर मिनिस्ट्रीज को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://tv.joycemeyer.org/hindi/