यीशु—जगत की ज्योतिनमूना

यीशु—जगत की ज्योति

दिन 1 का 5

अंधकार में चमकना

हमारे चर्च की क्रिसमस की पूर्व संध्या की आराधना के दौरान, एक जलती हुई मोमबत्ती मंच पर तेजी से जली । एक साथ कैरल गाने, और यीशु के जन्म की कहानी सुनने के बाद, कमरे की लाइट बन्द कर दी गई और कमरे में अंधेरा छा गया। जैसे ही “साइलेंट नाइट” की आवाज़ ने उस पवित्र स्थान को भर दिया, मंच की मोमबत्ती से एक एक करके पूरे कमरे में मोमबत्तियां जलाई गईं, जब तक अँधेरा कमरा रोशनी से चमक नहीं गया ।

मोमबत्ती की रोशनी में आराधना करना मेरी मनपसन्द क्रिसमस परंपराओं में से एक हैं; इसका कारण है टिमटिमाती रोशनी को अंधेरे को भेदती हुआ देखने का आश्चर्य। यह एक सुंदर अनुस्मारक (याद दिलाने वाला) है कि जिस शिशु यीशु के जन्म का उत्सव हम क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मनाते हैं वह इस अंधेरी दुनिया में चमकने के लिए ज्योति के रूप में आया यूहन्ना 12:46 । स्वयं मसीह ने घोषणा की कि पृथ्वी पर आने का उसका उद्देश्य था ताकि जितने उस पर विश्वास करते हैं वे सब फिर अन्धकार में न रहें (पद 46)।

एक अंधेरे पवित्र स्थान में बैठने की भावना की तरह, अंधेरे में रहने की एक कठोर वास्तविकता है– अकेले महसूस करने का भ्रम , निराशा और दुखी होने का दर्द, हमारी अपनी असहायता की भटकाव की भावना। यीशु एक इंसान के रूप में आया क्योंकि वह नहीं चाहता था कि किसी को भी उस अंधेरे में रहना पड़े (1:9, 12:46)। इसके बदले, वह उसके साथ संबंध के रूप में हमें प्रकाश प्रदान करता है, ताकि हम शांति और आनंद को जान सकें। और एक बार जब हम उसके प्रकाश को अपने अन्दर ग्रहण कर लेते हैं, तो हम दुख देने वाले संसार के लिए ज्योति की तरह चमक सकते हैं (मत्ती 5:14)।

आपने अंधेरे में भेदने वाली रोशनी का अनुभव कब किया है? यीशु को जानने से आपका जीवन कैसे प्रकाशित हुआ है?

यीशुए मुझमें रहने वाले अपने प्रकाश को दूसरों तक चमकाने में मेरी मदद करें।

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

यीशु—जगत की ज्योति

क्रिसमस का सही अर्थ हमारे अपने अंदर के अंधकार को एहसास करने से शुरू होता है। यह उस अंधेरे को रोशन करने वाले यीशु मसीह के प्रकाश का जश्न मनाता है। और यह प्रोत्साहन बन जाता है — मसीह की आशा — कि हम एक दिन उसकी उपस्थिति के प्रकाश में पहुँचाए जाएंगे। छुट्टियों के इस समय में, आइए सबसे चमकदार रोशनी पर ध्यान दें। हमारी दैनिक रोटी से इन 10 मनन के साथ इस क्रिसमस पर यीशु के आपके जीवन को रोशन करने के तरीकों को उजागर करें।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए हमारी डेली ब्रेड - भारत को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://hindi-odb.org/