आत्मा से जियो: पढ़-और-दुआएं का समय, जॉन पाइपर के साथनमूना

Live By The Spirit: Devotions With John Piper

दिन 1 का 7

पवित्र आत्मा जी पिता परमेश्वर की प्रसन्नता हैं। पवित्र आत्मा जी परमेश्वर हैं। वो व्यक्ति जो हम में घर करता है, हमारा नेतृत्व करता है और हमें पवित्र करता है, पवित्र आत्मा जी, परमेश्वर पिता से कम नहीं हैं। इसका सबूत हमें वचन में मिलता है जहां पवित्र आत्मा को बार बार "परमेश्वर का आत्मा" कहा गया है। आत्मा परमेश्वर का है इसलिए नहीं कि परमेश्वर ने उनको सृजा है, परंतु इस लिए क्यूंकि वे परमेश्वर के स्वभाव को साझा करते हैं और सदा परमेश्वर की ओर से आते हैं। (१कुरिंथियों २:१०-१२).

जैसे यूहन्ना १:१-३ में स्पष्ट रूप से बताया है कि अगर परमेश्वर का पुत्र पिता के साथ अनंत काल से बराबर है, तो पवित्र आत्मा भी उन दोनो के साथ अनंत काल से बराबर हैं, क्यूंकि रोमियों ८:९-११ के अनुसार मसीह का आत्मा और परमेश्वर का आत्मा एक समान है। अगर ऐसा नहीं है, तो हमें एक ऐसे समय की कल्पना करनी पड़ेगी जिसमें ना पिता और ना पुत्र के पास आत्मा था। पर पिता और पुत्र के रिश्ते के लिए पवित्र आत्मा ज़रूरी हैं। हांडले सी. जी. माउले के शब्दों में, "(पवित्र आत्मा) उनके अनंतकाल के आपसी आनंद और प्रेम का परिणाम, बंधन और माध्यम हैं।" (Person and Work of the Holy Spirit p. 28).

अनंतकाल से परमेश्वर पिता ने पुत्र को प्रेम किया है, उनके बीच में प्रेम और आनंद का असीम पवित्र आत्मा है, जो कि स्वयं एक ईश्वरीय व्यक्ति है। इसलिए, यूहन्ना १७:२६ में जब येशु कलीसिया के लिए परमेश्वर पिता से प्रार्थना करते हैं, तो वे पवित्र आत्मा से कुछ कम नहीं मांगते। वे कहते हैं, "और मैं ने तेरा नाम उनको बताया और बताता रहूँगा कि जो प्रेम तुझ को मुझ से था, वह उन में रहे और मैं उन में रहूँ।”

इन ७ भक्ति अध्ययन में हम जो भी सत्य जानेंगे, उनमें से सबसे महान यह है कि जब पवित्र आत्मा जी हमारे जीवन में आते हैं, तो वे ना केवल पिता के, ना केवल पुत्र के आत्मा के रूप में आते हैं, बल्कि पिता और पुत्र के असीम प्रेम के आत्मा के रूप में आते है ताकि हम पिता को पुत्र के प्रेम के साथ प्रेम कर सकें और पुत्र को पिता के प्रेम के साथ प्रेम के सकें।

और सीखें: http://www.desiringgod.org/messages/the-holy-spirit-he-is-god

दिन 2

इस योजना के बारें में

Live By The Spirit: Devotions With John Piper

जॉन पाइपर की तरफ से पवित्र आत्मा जी पर ७ मनन योजनाएं

More

इस प्लान को उपलब्ध कराने के लिए हम जॉन पाइपर का धन्यवाद करना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए, कृपिया दिए गए लिंक पर जाएं: http://www.desiringgod.org/

संबंधित योजनाएं