महान आदेशनमूना
जाने की आज्ञा दी गई है... परंतु मैं शुरूआत कहां करूं?
मसीह के साथ हमारे चाल की गहराई में जब हम आगे बढ़ते हैं, तब हमारे अंदर उसके प्रेम का
बहाव हमें दूसरों तक जाने के लिए आगे ढकेलता है, प्रेरित करता है।
महान आदेश हमें बुलाता है कि हम सुसमाचार की गवाही दें, परमेश्वर के महानता की
घोषणा करें, और यीशु में पाई जाने वाली जीवन बदलने वाली सामर्थ की गवाही दें। दया का
प्रत्येक कार्य, प्रेम में कहा गया प्रत्येक शब्द, हमारे आदेश का हिस्सा बन जाता है कि हम
उद्धार की गहरी सच्चाई बांटें।
महान आदेश को प्रभावी रूप से पूरा करने के लिए, हमें पहले उस चमत्कार को अपनाना
होगा जो परमेश्वर ने हमारे लिए किया है। सुसमाचार केवल अच्छी खबर नहीं है; वह सबसे
बढ़िया खबर है जो संसार ने कभी जानी हो! इससे पहले कि हम मसीह के अनुयायी होने के
आनंद को प्रभावी रूप से बांट सकें, हमें व्यक्तिगत रूप से उस आनंद का खुद अनुभव लेना है।
जब हम उसके सत्य और अनुग्रह के प्रकाश में चलते हैं, तब हम दूसरों को अंधकार से आज़ादी
पाने में मदद कर सकते हैं।
सबसे पहले और महत्वपूर्ण यह है कि, हमें अपने समान अपने पड़ोसी से प्रेम करने के लिए
बुलाया गया है। यह बुनियादी सिद्धांत, भले ही सरल है, फिर भी उसके अनुसार जीना
चुनौतिपूर्ण हो सकता है। परंतु, जब हम अपने जीवनों में परमेश्वर को पाने के मूल्य को, और
उसके द्वारा आने वाले बदलाव को सचमुच समझते हैं, तब वह दूसरों के साथ इस ईनाम को
बांटने की स्वाभाविक इच्छा बन जाती है।
महान आदेश को पूरा करने का दूसरा आवश्यक पहलू है प्रार्थना। जब हम दूसरों के साथ
बातचीत करते हैं, तब हम बीज़ बोते हैं और पानी सींचते हैं, लेकिन परमेश्वर ही है जो उसे
बढ़ाता है और उसमें बदलाव लाता है। सुसमाचार बांटने की हमारी कोशिशों में, हमें प्रार्थना
की सामर्थ पर निर्भर रहना चाहिए, उसमें परमेश्वर से मार्गदर्शन की और जिनसे हम मिलते हैं
उनके जीवनों में परमेश्वर के हस्तक्षेप की खोज करनी चाहिए।
खुद प्रेम हमारे शब्दों और कामों में हमारा मार्गदर्शन करे, जब हम अपने आसपास के लोगों से
बातचीत करते हैं, और हर मुलाकात को मसीह के प्रेम को प्रतिबिम्बित करने का अवसर
बनाते हैं।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
“द कमीशन” बाइबिल योजना में आपका स्वागत है। मसीह के प्रत्येक चेले को बाहर जाकर उसके प्रेम की सबके सामने घोषणा करने हेतु दिए गए ईश्वरीय आदेश की यह खोज है। यह तीन दिनों की यात्रा है जो परमेश्वर की व्यक्तिगत एवं सामूहिक बुलाहट के रूप में महान आदेश को अपनाने के गम्भीर महत्व की छानबीन करेगी।
More
हम यह योजना प्रदान करने के लिए Zero को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.zerocon.in/