यीशु के दृष्टान्तनमूना

यीशु के दृष्टान्त

दिन 5 का 9

अच्‍छे चरवाहे का दृष्‍टान्‍त

यीशु एक चरवाहे की कहानी सुनाते हैं। यीशु अच्‍छा चरवाहा हैं।

प्रश्‍न १:यीशुके झुण्‍ड में रहने के क्‍या क्‍या लाभ हैं?

प्रश्‍न २:आपजिस कलीसिया के अंग है वह कैसे भेड़ों के समूह के जैसी है?

प्रश्‍न ३:जबयीशु अच्‍छे चरवाहे हैं, तो उन्‍होंने आपकी देख भाल कैसे की और आपका पालन पोषणउन्‍होंने कैसे किया?

पवित्र शास्त्र

दिन 4दिन 6

इस योजना के बारें में

यीशु के दृष्टान्त

यीशु ने परमेश्वर के राज्य को समझाने के लिए व्यावहारिक और रचनात्मक कहानियों का उपयोग किया। एक लघु वीडियो नौ-भाग वाली योजना के प्रत्येक दिन के लिए यीशु की शिक्षाओं में से एक को दर्शाता है।

More

हम यह योजना प्रदान करने के लिए GNPI India को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.gnpi.org/tgg